Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का 'कंबाइंड नेटवर्थ' जानकर मुंह रह जाएगा खुला, इतने 'अरब' के हैं धनी

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 04 Apr 2022 07:39 AM (IST)

    Virat Kohli Anushka Sharma combined net worth विराट कोहली आईसीसी के बैटिंग रैंकिंग में टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल में नंबर वन पर रह चुके हैंl विराट कोहली के पास मंत्रा उबर मान्यवरजैसे ब्रांड के माध्यम से 100 करोड रुपए की रेवेन्यू आती हैl

    Hero Image
    Virat Kohli Anushka Sharma combined net worth: विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले प्लेयर हैंl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Virat Kohli Anushka Sharma combined net worth: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भारत के अमीर सेलिब्रिटीज में से एक हैl दोनों की कुल संपत्ति 1250 करोड़ रुपए से ज्यादा की हैl विरुष्का नाम काफी फेमस रहा हैl यह विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के नाम को मिलाकर बनाया गया हैl विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने एक-दूसरे को डेट करते समय कभी भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया थाl हालांकि दोनों को कई अवसर पर साथ देखा जाता थाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली और अनुष्का शर्मा संघर्ष करके यहां तक पहुंचे हैं

    विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की खास बात यह है कि दोनों भी संघर्ष करके यहां तक पहुंचे हैं और दोनों के परिवार का कोई भी व्यक्ति इनके फिल्ड का नहीं थाl विराट कोहली क्रिकेट के क्षेत्र में प्रभुत्व रखते हैंl वहीं अनुष्का शर्मा फिल्मों में काफी दमदार अभिनेत्री के तौर पर जानी जाती हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Virushka and Vamika🤍 (@virushkax.vamika)

    'भारत के सबसे अमीर कपल में से एक रहा है'

    फॉर्ब्स इंडिया 2019 कैलेंडर लिस्ट के अनुसार यह जोड़ा भारत के सबसे अमीर कपल में से एक रहा हैl विराट कोहली के तब कुल संपत्ति ढाई सौ करोड़ रुपए थीl वहीं अनुष्का 21वें नंबर पर थीl इस लिस्ट में विराट कोहली पहले पायदान पर थेl जबकि अब कहा जाता है कि विराट संपर्क कोहली की कुल संपत्ति 900 करोड़ रुपए हैंl 

    विराट कोहली और अनुष्का शर्मा कुल नेटवर्थ 12 सौ करोड़ रुपए है

    विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने शादी कर ली हैl अब दोनों एक बिल्डिंग में रहते हैं, जिसमें उनके घर की कीमत 34 करोड़ रुपए हैl वहीं विराट कोहली के पास पश्चिम विहार में दिल्ली में एक शानदार घर हैl विराट कोहली और अनुष्का के पास कई शानदार कारें भी हैl वहीं अनुष्का शर्मा ने भी फिल्मों और ऐड के माध्यम से काफी पैसा बनाया हैl इसके चलते विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के कुल नेटवर्थ 12 अरब रुपए है। ऐसा दावा आईबीटाइम्स ने भी किया हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Virat Kohli FC 🔵 (50k🎯) (@viratkohllii.era)