Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Throwback Thursday: जब Amitabh Bachchan की मूवी से बाहर किए गए थे Vinod Khanna, डायरेक्टर ने दिया था धोखा

    Updated: Wed, 11 Dec 2024 05:26 PM (IST)

    Amitabh Bachchan को हिंदी सिनेमा को महानायक कहा जाता है। 5 दशक से ज्यादा लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने कई शानदार मूवीज के जरिए फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। आज थ्रोबैक थर्सडे के तौर पर हम आपको उनकी उस सुपरहिट फिल्म का किस्सा बताने जा रहे हैं जिसमें से एन मौके पर विनोद खन्ना (Vinod Khanna) को बाहर कर दिया गया था।

    Hero Image
    अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना (Photo Credit- Jagran)

     एंंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के इतिहास में कई ऐसे गहरे राज दफन हैं, जिनके बारे में जिक्र किया जाए तो शायद वक्त खत्म हो जाएगा, लेकिन उनके चर्चे नहीं। ऐसा ही एक किस्सा आज थ्रोबैक थर्सडे (Throwback Thursday) के तौर पर हम आपके लिए लेकर आए हैं, जो 80 के दशक में आई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एक सुपरहिट फिल्म से जुड़ा हुआ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बी की उस मूवी के लिए सेकंड लीड रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद एक्टर विनोद खन्ना (Vinod Khanna) थे। लेकिन जब फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट तैयार हुई थी तो बाद में विनोद को ऐन मौके पर इस मूवी से बाहर कर दिया गया और इस अभिनेता को शामिल किया गया। 

    इस मूवी से विनोद खन्ना का कट हुआ था पत्ता

    बेशक आज विनोद खन्ना हमारे बीच नहीं हैंं, लेकिन धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े कलाकारों की फेहरिस्त में उनका नाम शामिल होता था। निर्देशक राज खोसला की फिल्म दोस्ताना (Dostana) के लिए अमिताभ के अलावा दूसरे लीड एक्टर के तौर पर विनोद खन्ना को शामिल किया जाना था। 

    ये भी पढ़ें- Throwback Thursday: 2 महीने में पूरी हो गई थी Vinod Khanna की इस फिल्म की शूटिंग, 36 साल पहले हुई थी रिलीज

    फाइल फोटो-IMDB

    आईएमडीबी (IMDB) की रिपोर्ट के आधार पर लेकिन जब सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी ने 1980 में आई इस मूवी स्क्रिप्ट को पूरा किया तो मेकर्स ने अपना प्लान चेंज कर लिया और उनको लगा विनोद का इस मूवी में कोई काम नहीं है। फिल्मफेयर मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू के दौरान राज ने इस बात का खुलासा किया था। 

    फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो-IMDB

    स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद उन्होंने और दोस्ताना के निर्माता यश जौहर ने विनोद की जगह पर शत्रुघ्न सिन्हा को लेने का फैसला। इस तरह से लास्ट मोमेंट पर विनोद खन्ना को दोस्तान से बाहर कर दिया गया था। हैरान करने वाली बात ये है कि उस वक्त विनोद, शत्रुघ्न सिन्हा से बड़े एक्टर के तौर पर फेमस थे। फिर भी डायरेक्टर ने उनको धोखा दिया था।

    सफल रही थी दोस्ताना 

    लेखक सलीम खान और जावेद अख्तर की की जोड़ी ने मिलकर एक साथ करीब 24 फिल्मों की कहानियों को लिखा था। उनमें से 22 मूवीज ऐसी रहीं, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुईं।

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    दोस्ताना भी उनमें से एक फिल्म रही। अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) के अलावा इस मूवी में एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) ने अहम भूमिका को अदा किया था। दोस्ताना की शानदार कहानी ने दर्शकों का दिल जीता। इसके अलावा फिल्म के गाने लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं।

    ये भी पढ़ें- Throwback Thursday: Suniel Shetty की शादी में शामिल हुआ था सिर्फ एक एक्टर, बुरे वक्त में मसीहा बने थे 'अन्ना'