Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vikrant Massey ने 12वीं फेल की शूटिंग की पूरी, IAS की तैयारी करने वाले छात्रों पर बेस्ड है ये फिल्म

    विक्रांत मैसी ने विधु विनोद चोपडा द्वारा निर्देशित फिल्म 12वी फेल की शूटिंग को पूरा कर लिया है। बताया जा रहा है कि उनके ये फिल्म आईएएस और आईपीएस की इच्छा लेकर कॉम्पिटिशन की तैयारी करने वाले छात्रों पर आधारित हो सकती है।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Tue, 13 Dec 2022 04:48 PM (IST)
    Hero Image
    Vikrant Massey completes shooting of 12th Fail this film will be based on students preparing for competition.

    नई दिल्ली, जेएनएन। विधु विनोद चोपड़ा ने अपने नए प्रोजेक्ट 12वीं फेल की शूटिंग को पूरा कर लिया है। इस फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना से प्रेरित है, जो एक IAS और IPS बनने की इच्छा लेकर दिल्ली के मुखर्जी नगर आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसी होगी 12वीं फेल की कहानी

    जानकारी के अनुसार विक्रांत मैसी अभिनीत 12वीं फेल की कहानी छात्रों पर बेस्ड होगी, जहां एक छात्र आईएएस और आईपीएस बनने की इच्छा लिए दिल्ली के मुखर्जी नगर आता है। इस फिल्म की शूटिंग को चंबल, आगरा, दिल्ली के मुखर्जी नगर, मसूरी और मुंबई जैसी लोकेशन पर फिल्माया गया है, जहां नए ब्यूरोक्रेट्स की पीढ़ियों को बनते देखा है।

    12th fail

    अपनी इस फिल्म के बारे में बात करते हुए विधु विनोद ने कहा, मुझे लगता है कि यह मेरी अब तक की सबसे अच्छी फिल्म हो सकती है। जब मैंने '12वीं फेल' की शूटिंग शुरू की तो मुझे नहीं पता था कि मुझे इसमें इतना मजा आएगा। शायद, यह फिल्म रिलीज होने के बाद मेरी सबसे अच्छी फिल्मों में से एक बन जाए। इस फिल्म का क्रू बहुत यंग था... छात्रों पर बेस्ड इस फिल्म को बनाते वक्त मुझे अपनी उम्र से आधी आयु के बच्चों को बॉस बनाना पड़ा। मुझे जीवन में और क्या चाहिए?

    शानदार था अनुभव

    वहीं, फिल्म में लीड किरदार निभा रहे विक्रांत मैसी ने कहा, इस फिल्म को लेकर मेरा अनुभव शानदार था … शायद अब तक का मेरा सबसे अच्छा अनुभव है। यह सबसे खास कहानियों में से एक है जिसका मैं हिस्सा हूं... और सबसे चुनौतीपूर्ण भी है, जिसको मुझे निभाना था। मैं सच में बहुत उत्साहित हूं। वीवीसी के साथ काम करना सचमुच मेरे लिए मैच्योर होने जैसा था। सेट पर हर कोई बेहतरीन था।

    अगले साल रिलीज होगी फिल्म

    बता दें कि विधु विनोद द्वारा लिखित और निर्देशित ये फिल्म अगले साल 2023 को गर्मियों में रिलीज हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Nominations: इन चार कंटेस्टेंट्स पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार, कैप्टन बनकर भी कुछ नहीं कर पाईं टीना