Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vikram Vedha Trailer: इंतजार खत्म! रिलीज के लिए तैयार है ‘विक्रम वेधा’ का धमाकेदार ट्रेलर, जानिए डेट एंड टाइम

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2022 04:56 PM (IST)

    Vikram Vedha Trailer मोस्ट अवेटेड फिल्म विक्रम वेधा का ट्रेलर गुरूवार को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अब मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर साझा कर ट्रेलर रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया है।

    Hero Image
    Know about Hrithik Roshan and Saif Ali Khan starrer Vikram Vedha Trailer release time and date

    नई दिल्ली, जेएनएन। ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म विक्रम वेधा इस महीने के अंत में मणि रत्नम की फिल्म पोन्निइन सेल्वन पार्ट-1 के साथ सिनेमाघरों में क्लैश होने के लिए तैयार है। विक्रम वेधा को लेकर हर रोज नया अपडेट सामने आता रहता है। अब मेकर्स ने ट्रेलर में पहले ट्रेलर रिलीज के बारे में बेहद दिलचस्प अपडेट देते हुए विक्रम वेधा का नया पोस्टर साझा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दिनों फिल्म के टीजर को मिली सफलता को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज डेट का एलान किया था। अब जानकारी आ रही है कि इस धमाकेदार फिल्म का ट्रेलर गुरूवार दोपहर को रिलीज होने वाला। ट्रेलर के ऑन-एयर होने के समय की जानकारी प्रोडक्शन हाउस वाई नॉट स्टूडियो ने अपने आधिकारीक ट्विटर हैंडल पर दी है। उन्होंने बताया कि विक्रम वेधा का ट्रेलर गुरूवार दोपहर 2 बजे रिलीज होगा।

    यहां देखें न्यू पोस्टर

    साथ ही प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म का नया पोस्टर भी साझा किया है, जिसमें ऋतिक और सैफ दोनों ही धमाकेदार अंदाज में दिखाई दे रहे हैं।

    ऐसी होगी विक्रम वेधा की कहानी

    आपको बता दें, इस फिल्म में ऋतिक रोशन साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति द्वारा निभाए गए एक शातिर अपराधी की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि सैफ अली खान आर. माधवन द्वारा निभाई एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाले हैं। जो हर बार अपराधी द्वारा सुनाई कहानी में फंस जाता है और उसको पकड़ने में असमर्थ रहता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)

    पीएस-1 के साथ क्लैश होगी विक्रम वेधा

    ये फिल्म विक्रम वेधा साल 2017 में आई आर. माधवन और विजय सेतुपति की तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है। फिल्म को पुष्कर और गायत्री निर्देशित किया है। फिल्म का निर्मात वाई नॉट स्टूडियों के बैनर तले किया गया है। ये फिल्म 30 सितंबर, 2022 को मणि रत्नम की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म पोन्निइन सेल्वन पार्ट-1 के साथ सिनेमाघरों रिलीज होगी।

    ये भी पढ़ें: PS-1: मणि रत्नम निर्देशित इन फिल्मों में ऐश्वर्या राय बच्चन ने दी यादगार परफॉर्मेंस, करियर को मिली उड़ान

    comedy show banner
    comedy show banner