PS-1: मणि रत्नम निर्देशित इन फिल्मों में ऐश्वर्या राय बच्चन ने दी यादगार परफॉर्मेंस, करियर को मिली उड़ान
PS-1 इन दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन मणि रत्नम की फिल्म पोन्निइन सेल्वन पार्ट-1 में अपने किरदार रानी नंदनी की भूमिका को लेकर सुर्खियों में हैं। मंगलवार देर रात इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है।

नई दिल्ली, जेएनएन। मणिरत्नम की महत्वाकांक्षी ऐतिहासिक फिल्म पोन्निइन सेल्वन (PS-1) का ट्रेलर मंगलवार देर रात रिलीज हो चुका है। मेकर्स ने मंगलवार चेन्नई में एक भव्य इवेंट का आयोजन कर अपनी इस फिल्म के संगीत और ट्रेलर को लॉन्च किया, जहां रजनीकांत और कमल हसन जैसे सुपरस्टार पहुंचे थे। ट्रेलर सामने आने के बाद से ही ऐश्वर्या राय के लुक के बारे हर तरफ चर्चा हो रही है। पोन्निइन सेल्वन पार्ट-1 में ऐश्वार्या रानी नंदनी की भूमिका निभा रही हैं।
In one word… Spectacle… Here it is... #PS1 Trailer - https://t.co/4qBccQSvgJ#ManiRatnam @arrahman @actor_jayamravi @trishtrashers @chiyaan @MadrasTalkies_ @LycaProductions
— Actor Karthi (@Karthi_Offl) September 7, 2022
The ever gorgeous #AishwaryaRaiBachchan our very own Nandhini ✨ at the #PS1 🗡️ Music & Trailer Launch Event ✨#PonniyinSelvan 🗡️ #PS1AudioLaunch #PS1Trailer#ManiRatnam @MadrasTalkies_ @LycaProductions @arrahman @tipsofficial @tipsmusicsouth pic.twitter.com/48T2qV3TEc
— Lyca Productions (@LycaProductions) September 6, 2022
इरुवर
इन सबसे परे आज हम आपको ऐश्वर्या राय बच्चन के करियर को खास पहचान दिलाने वाले उनके गुरू मणिरत्नम के संबंध के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों की कहानी से एक्ट्रेस के करियर को खास उड़ान दी। आपको बता दें, ऐश्वर्या राय बच्चन को फिल्मी दुनिया में मणिरत्नम ने अपनी फिल्म इरुवर से लॉन्च किया था। इस फिल्म में उन्होंने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जय ललिता के भूमिका के साथ-साथ दोहरी भूमिका निभाई है। इरुवर की कहानी उस दौरान तमिलनाडु की राजनीति में हुए फेर-बदल से प्रेरित है। फिल्म में ऐश्वर्या राय के अलावा मोहनलाल, प्रकाश राज, रेवती और तब्बू जैसी अभिनेत्री ने भी मुख्य किरदार निभाया है।
गुरू
ऐश्वर्या रॉय ने अपनी डेब्यू फिल्म के बाद मणिरत्नम के साथ लगभग एक दशक बाद गुरू में काम किया। इस फिल्म का कहानी 50 के दशक में भारत के एक सफल बिजनेस मैन गुरुगांत देसाई पर आधारित है। जो तमाम परेशानियों के बावजूद भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए पहले तुर्की और फिर मुंबई की यात्रा करता है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने गुरुकांत देसाई की भूमिका निभाई है, जबकि ऐश्वर्या ने सुजाता देसाई का किरदार निभाया है।
रावण एवं रावणम्
इस लिस्ट में गुरू के बाद रावण का नंबर आता है। मणि रत्नम द्वारा निर्देशित ये फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल में भी रिलीज किया गया था, जहां इसका नाम रावणम् है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म की कहानी एक अधिकारी की पत्नी के अपहरण के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में एक डाकू एक ऑफिसर की पत्नी का अपहरण कर लेता है और फिर उसके प्यार में पड़ा जाता है। रावण में ऐश्वर्या राय बच्चन ने रागनी शर्मा की भूमिका निभाई है।
मणि रत्नम द्वारा निर्देशित इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रिपॉन्स मिला था और फिल्मों के किरदार की खूब चर्चाएं हुईं थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।