Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PS-1: मणि रत्नम निर्देशित इन फिल्मों में ऐश्वर्या राय बच्चन ने दी यादगार परफॉर्मेंस, करियर को मिली उड़ान

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2022 03:03 PM (IST)

    PS-1 इन दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन मणि रत्नम की फिल्म पोन्निइन सेल्वन पार्ट-1 में अपने किरदार रानी नंदनी की भूमिका को लेकर सुर्खियों में हैं। मंगलवार देर रात इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है।

    Hero Image
    PS 1 Aishwarya Rai Bachchan give memorable performance in these films directed by Mani Ratnam.

    नई दिल्ली, जेएनएन। मणिरत्नम की महत्वाकांक्षी ऐतिहासिक फिल्म पोन्निइन सेल्वन (PS-1) का ट्रेलर मंगलवार देर रात रिलीज हो चुका है। मेकर्स ने मंगलवार चेन्नई में एक भव्य इवेंट का आयोजन कर अपनी इस फिल्म के संगीत और ट्रेलर को लॉन्च किया, जहां रजनीकांत और कमल हसन जैसे सुपरस्टार पहुंचे थे। ट्रेलर सामने आने के बाद से ही ऐश्वर्या राय के लुक के बारे हर तरफ चर्चा हो रही है। पोन्निइन सेल्वन पार्ट-1 में ऐश्वार्या रानी नंदनी की भूमिका निभा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इरुवर

    इन सबसे परे आज हम आपको ऐश्वर्या राय बच्चन के करियर को खास पहचान दिलाने वाले उनके गुरू मणिरत्नम के संबंध के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों की कहानी से एक्ट्रेस के करियर को खास उड़ान दी। आपको बता दें, ऐश्वर्या राय बच्चन को फिल्मी दुनिया में मणिरत्नम ने अपनी फिल्म इरुवर से लॉन्च किया था। इस फिल्म में उन्होंने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जय ललिता के भूमिका के साथ-साथ दोहरी भूमिका निभाई है। इरुवर की कहानी उस दौरान तमिलनाडु की राजनीति में हुए फेर-बदल से प्रेरित है। फिल्म में ऐश्वर्या राय के अलावा मोहनलाल, प्रकाश राज, रेवती और तब्बू जैसी अभिनेत्री ने भी मुख्य किरदार निभाया है।

    irrver

    गुरू

    ऐश्वर्या रॉय ने अपनी डेब्यू फिल्म के बाद मणिरत्नम के साथ लगभग एक दशक बाद गुरू में काम किया। इस फिल्म का कहानी 50 के दशक में भारत के एक सफल बिजनेस मैन गुरुगांत देसाई पर आधारित है। जो तमाम परेशानियों के बावजूद भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए पहले तुर्की और फिर मुंबई की यात्रा करता है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने गुरुकांत देसाई की भूमिका निभाई है, जबकि ऐश्वर्या ने सुजाता देसाई का किरदार निभाया है।

    Guru

    रावण एवं रावणम्

    इस लिस्ट में गुरू के बाद रावण का नंबर आता है। मणि रत्नम द्वारा निर्देशित ये फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल में भी रिलीज किया गया था, जहां इसका नाम रावणम् है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म की कहानी एक अधिकारी की पत्नी के अपहरण के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में एक डाकू एक ऑफिसर की पत्नी का अपहरण कर लेता है और फिर उसके प्यार में पड़ा जाता है। रावण में ऐश्वर्या राय बच्चन ने रागनी शर्मा की भूमिका निभाई है।

    Raavanan

    मणि रत्नम द्वारा निर्देशित इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रिपॉन्स मिला था और फिल्मों के किरदार की खूब चर्चाएं हुईं थीं।

    comedy show banner
    comedy show banner