Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vikram Vedha स्टार विजय सेतुपति ने जब शाह रुख खान से मांगी माफी, Pathaan एक्टर ने दिया ये जवाब

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Thu, 19 Jan 2023 01:41 PM (IST)

    Vijay Sethupathi Recalls Apologising to Pathaan Actor Shah Rukh Khan विक्रम वेधा स्टार विजय सेतुपति जल्द हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने वाले है ...और पढ़ें

    Hero Image
    Vijay Sethupathi Recalls Apologising to Pathaan Actor Shah Rukh Khan, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Vijay Sethupathi Recalls Apologising to Pathaan Actor Shah Rukh Khan: फिल्म फर्जी को लेकर साउथ एक्टर विजय सेतुपति इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में उनकी रफ एंड टफ लुक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। फर्जी के साथ विजय सेतुपति अपना ओटीटी डेब्यू भी करने जा रहे हैं। इसके अलावा वह शाह रुख खान के साथ भी उनकी फिल्म जवान में नजर आएंगे। विजय ने किंग खान को लेकर एक किस्सा शेयर किया है, जब उन्होंने शाह रुख से माफी मांगी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Pathaan: फिल्मों का जबरदस्त प्रमोशन करने वाला शाह रुख खान ने पठान के लिए बदली राह, सोशल मीडिया को बनाया हथियार

    विजय ने शाह रुख के लिए कही ये बात

    विजय सेतुपति ने शाह रुख खान की तारीफ करते हुए उन्हें सिंपल नेचर का व्यक्ति बताया। बादशाह के साथ काम करने के अनुभव को शेयर करते हुए विजय ने द इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, "वह बहुत ही स्वीट थे और उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। पहले दिन मैं थोड़ा नर्वस था क्योंकि वो बहुत बड़े आर्टिस्ट हैं, लेकिन उन्होंने मुझे कंफर्टेबल महसूस करवाया। उस दिन उनका कोई सीन नहीं था, लेकिन वो सेट पर मुझे कंफर्टेबल करने के लिए आए थे। वो बहुत स्वीट हैं। मैं उनके साथ डिस्कस कर सकता हूं...वो एक जेंटलमैन हैं। शाहरुख सर के साथ मैंने अच्छा वक्त बिताया।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

    जब शाह रुख को विजय ने कहा सॉरी

    विजय ने न्यूज ऐजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, "वो कभी भी दिखावा नहीं करते थे कि वो फिल्म इंडस्ट्री में सालों से काम कर रहे हैं और सुपरस्टार हैं। जैसे मैं अपने बाकी को-स्टार्स के साथ काम करता हूं, मैंने उसी तरह से उनके साथ भी सीन डिस्कस किया। विजय ने आगे कहा, कभी- कभी मैं कहता था, सॉरी सर अगर मैंने आपको डिस्टर्ब किया हो, लेकिन वो कहते थे- नहीं विजय, तुम करो। मैं उनके साथ बहुत सहज था। काम करके मजा आया।"

     यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan: इंदौर में पैपराजी पर भड़कीं जया ने कही नौकरी से निकालने की बात, बिग बी ने दिया ऐसा रिएक्शन

    View this post on Instagram

    A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)