Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vikram Vedha Prediction: रणबीर को टक्कर देगी ऋतिक-सैफ की जोड़ी, 'ब्रह्मास्त्र' का रिकॉर्ड तोड़ेगी विक्रम वेधा?

    By JagranEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Thu, 29 Sep 2022 12:56 PM (IST)

    Vikram Vedha Box Office Prediction ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म विक्रम वेधा इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। सोशल मीडिया पर फिल्म के बज से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह ब्रह्मास्त्र का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। 

    Hero Image
    Vikram Vedha Box Office Prediction, Hrithik Roshan, Saif Ali Khan

    नई दिल्ली, जेएनएन। Vikram Vedha Box Office Prediction: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की हाई ऑक्टेन ड्रामा फिल्म विक्रम वेधा 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर 'पोन्नियिन सेल्वन' से हो रही है। हालांकि हिन्दी बेल्ट में सैफ-ऋतिक की फिल्म को लेकर काफी बज है। विक्रम वेधा की एडवांस बुकिंग भी काफी जबरदस्त है। जिसे देखकर अंदाजा हो रहा है कि इसके पहले दिन का कलेक्शन भी छप्पर फाड़ रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दबरदस्त है एडवांस बुकिंग

    विक्रम वेधा में सैफ अली खान पुलिस वाले का रोल प्ले कर रहे हैं। तो वहीं ऋतिक रोशन गैंगस्टर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म इसी नाम से बनी तमिल फिल्म का ऑफिशियल हिन्दी रीमेक है। फिल्म के डायरेक्टर वही हैं जिन्होंने तमिल वर्जन को डायरेक्ट किया था। फिलहाल तो बॉक्स ऑफिस पर विक्रम वेधा के सामने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र चुनौती बनकर खड़ी है। फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है।

    30 सितंबर को रिलीज होगी विक्रम वेधा 

    पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने मंगलवार तक पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस की तीन मल्टीप्लेक्स श्रृंखलाओं में 13,500 टिकट बेचे हैं। इसी रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 30 सितंबर को दुनिया भर में गुरुवार को विक्रम वेधा की एडवांस बुकिंग में उछाल आएगा और फिल्म कुल मिलाकर 70,000 से 80,000 टिकट बेचने में सफल हो जाएगी। माना जा रहा है कि यह 'ब्रह्मास्त्र' के बाद इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन सकती है।

    ऋतिक-सैफ साथ आएंगे नजर

    ऋतिक रोशन साल 2019 में फिल्म वॉर में आखिरी बार नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार बिजनेस करने में सफल रही थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि विक्रम वेधा कैसा कमाल करती है। तो नहीं सैफ अली खान की पिछली फिल्म बंटी और बबली 2 सिनेमाघरों में बुरी तरह फ्लॉप रही थी। इस बार उनके लिए भी यह चुनौती है कि विक्रम वेधा लोगों की उम्मीद पर खरी उतर पाती है या नहीं।

    यह भी पढ़ें

    Richa Chadha Ali Fazal Wedding: शुरु हुई ऋचा और अली की शादी की तैयारियां, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो

    India Idol 13: नॉर्थ ईस्ट के कंटेस्टेंट को किया शो से बाहर, तो नेहा कक्कड़- हिमेश पर भड़के नगालैंड के मंत्री

    comedy show banner