Move to Jagran APP

India Idol 13: नॉर्थ ईस्ट के कंटेस्टेंट को किया शो से बाहर, तो नेहा कक्कड़- हिमेश पर भड़के नगालैंड के मंत्री

India Idol 13 इंडियन आइडल 13 में एक कंटेस्टेंट को लेकर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है। नॉर्थ ईस्ट के रीतो रिबा को शो के टॉप 15 में जगह नहीं मिली इसे लेकर अब नागालैंड के मंत्री शो के मेकर्स पर भड़क गए हैं।

By JagranEdited By: Ruchi VajpayeePublished: Thu, 29 Sep 2022 11:41 AM (IST)Updated: Thu, 29 Sep 2022 11:41 AM (IST)
India Idol 13 after contestant rito riba rejected by neha kakkar himesh reshamiya

नई दिल्ली, जेएनएन। Indian Idol 13: इंडियन आइडल का नया सीजन टीवी पर शुरू हो गया है। हाल ही में ऑडिशन राउंड खत्म हुए हैं और शो के जज हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी ने शो के टॉप 15 सिलेक्ट किए हैं। लेकिन अब थिएटर राउंड में एक कंटेस्टेंट को लेकर बवाल हो गया है। सोशल मीडिया से लेकर राजनीति तक इसका हल्ला है।

loksabha election banner

इंडियन आइडल 13 के मेकर्स हुए ट्रोल

दरअसल, रियलिटी शोज में पिछले कुछ सालों से नॉर्थ ईस्ट के लोगों का टैलेंट भी देखने को मिला है। इस बार भी थिएटर राउंड में अरुणाचल प्रदेश के रितो रिबा को जजेज ने शो से बाहर कर दिया। हालांकि दर्शकों को रीतो रिबा की आवाज काफी अच्छी लगी थी। इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया हंगामा काट दिया। लोग शो पर स्क्रिप्टेड होने का आरोप लगाने लगे। अब इस लिस्ट में नगालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलोंग का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने ट्विटर पर सिंगर के समर्थन में एक मीम शेयर किया है।

भड़के नागालैंड नागालैंड के मंत्री

सोशल मीडिया पर लोग इस टैलेंट हंट शो को स्क्रिप्टेड बताते हुए मेकर्स पर 'रीतो रीबा' के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए इंडियन आइडल को फेक बता रहे हैं और लगातार मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि वो नाहिद और रितो के एलिमिनेशन से काफी दुखी हैं। उनका कहना है कि इंडियन आइडल अब बदल चुका है पहले की तरह यह लोग टैलेंट को स्थान नहीं देते थे।  

बता दें कि एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर लोग रीतो रीबा को टॉप 15 में शामिल न करने पर गुस्साए हुए हैं। वही पर जिन कंटेस्टेंट को टॉप 15 की लिस्ट में ऑडिशन खत्म होने के बाद जगह मिली है, उसमें ऋषि सिंह, बिदिप्ता चक्रवर्ती, सोनाक्षी कर, सेंजुती दास, शिवम सिंह, नवदीप वडाली, चिराग कोटवाल, काव्या लिमाए, संचारी सेन गुप्ता, रूपम भरनारहिया, प्रीतम रॉय, देबोस्मिता रॉय, शगुन पाठक और विनीत सिंह शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

Vivek Agnihotri Beef Video: विवेक अग्निहोत्री ने बीफ वीडियो पर तोड़ी चुप्पी, बोले- हां खाता था लेकिन...

Vikram Vedha Vs PS-1: ऐश्वर्या राय की पीएस-1 को नहीं हरा पाएंगे ऋतिक रोशन, विक्रम वेधा के डायरेक्टर ने मानी हार?


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.