Vikram Vedha के एक्टर ऋतिक रोशन को कभी डॉक्टरों ने कह दिया था एक्शन और डांस की फिल्में करने से मना
Vikram Vedha Hrithik Roshan Action विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की अहम भूमिका हैl अब ऋतिक रोशन का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा हैl इसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें डॉक्टरों ने एक्शन और डांस की फिल्में करने से मना कर दिया थाl
नई दिल्ली, जेएनएनl Vikram Vedha Hrithik Roshan Action: ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा का ट्रेलर जारी कर दिया गया हैl इस फिल्म में वह दमदार एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैंl हालांकि एक इंटरव्यू में ऋतिक रोशन ने खुलासा किया था कि एक डॉक्टर ने उन्हें बॉलीवुड डेब्यू के पहले ही कह दिया था कि वह एक्शन और डांस से जुड़ी फिल्में ना करेंl इसके पीछे उन्होंने खराब स्वास्थ्य का कारण दिया थाl
यह भी पढ़ें: Salman Khan On PM Modi Birthday: पीएम मोदी को सलमान खान ने दी जन्मदिन की बधाई, कहा, 'नरेंद्र भाई मोदी..'
ऋतिक रोशन ने अपने शरीर पर कड़ी मेहनत की
डॉक्टर की बात को अनसुना कर ऋतिक रोशन ने अपने शरीर पर कड़ी मेहनत की और आज वह बॉलीवुड की कई सफल फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभा चुके हैंl उन्होंने कई फिल्मों में दमदार एक्शन सीन के अलावा डांस भी किया हैंl ऋतिक रोशन ने कहो ना प्यार है से डेब्यू किया थाl यह फिल्म सन 2000 में आई थीl
ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा एक्शन थ्रिलर फिल्म है
गौरतलब है कि ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा एक्शन थ्रिलर फिल्म हैl फिल्म में सैफ अली खान की भी अहम भूमिका हैl हाल ही में फिल्म का गाना जारी किया गया हैl इसमें ऋतिक रोशन को डांस करते हुए देखा जा सकता हैl
यह भी पढ़ें: Fatima Sana Shaikh Pics: फातिमा सना शेख ने कराया कातिलाना फोटोशूट, फैंस ने कहा, 'कटरीना लग रही हो कसम से'
कहो ना प्यार है से अमीषा पटेल का भी डेब्यू हुआ था
ऋतिक रोशन ने इस वाकये को याद करते हुए कहा, 'कहो ना प्यार है से पहले डॉक्टर ने मुझसे मेरे कमजोर स्वास्थ्य को देखते हुए कहा था कि मुझे एक्शन और डांस की फिल्में नहीं करने चाहिएl मैंने इसे चुनौती के तौर पर लिया और अपने स्वास्थ्य पर काम कियाl अब मैं डांस भी करता हूं और फिल्मों एक्शन भी करता हूंl' कहो ना प्यार है से अमीषा पटेल का भी डेब्यू हुआ थाl वहीं इस फिल्म का निर्देशन राकेश रोशन ने किया थाl इस फिल्म में ऋतिक रोशन का डबल रोल थाl विक्रम वेधा में राधिका आप्टे की भी अहम भूमिका हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।