Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anupam Kher की 'द सिग्नेचर' विक्रम गोखले की मराठी फिल्म का है रीमेक, 12 दिनों पहले भेजा था यह वीडियो संदेश

      आपको बता दें कि विक्रम गोखले ने दर्जनों हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम भूल भुलैया मिशन मंगल दिल से दे दना दन हिचकी निकम्मा अग्निपथ विक्रम बेताल जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभाया है।

    By Priti KushwahaEdited By: Updated: Thu, 24 Nov 2022 05:18 PM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit : Anupam Kher Vikram Gokhale Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Vikram Gokhale Health Update: लेजेंडरी एक्टर विक्रम गोखले की हालत इस वक्त काफी नाजुक बनी हुई है। 77 साल की उम्र में विक्रम अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। विक्रम का इलाज इस वक्त पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती हैं। एक्टर को लेकर सामने आई ​इस खबर ने न सिर्फ उनके परिवार, फैंस बल्कि बॉलीवुड स्टार्स को भी गहरा सदमा दिया है। हर कोई विक्रम गोखले की तबियत को लेकर और जल्द से जल्द ठीक होने को लेकर पोस्ट कर रहा है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने विक्रम का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस पोस्ट के जरिए अनुपम ने विक्रम की हिट मराठी फिल्म 'अनुमति' का भी जिक्र किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

    अनुपम खेर ने पोस्ट किया विक्रम गोखले का​ वीडियो

    अनुपम खेर ने विक्रम गोखले का एक वीडियो पोस्ट किया है, जो 12 दिन पुराना है। इस वीडियो में विक्रम बड़ी ही गंभीरता के साथ एक कविता पढ़ते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ अनुपम ने लंबा चौड़ा कैप्शन लिखकर बताया है कि वो विक्रम की मराठी फिल्म 'अनुमति' के हिंदी रीमेक 'द सिग्नेचर' में काम कर रहे हैं। अनुपम ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'यह मैसेज अपने सबसे प्यारा दोस्त और देश के सबसे मंझे हुए एक्टर विक्रम गोखले से 12 दिन पहले मिला था। मैं उन्हें फोन किया और कहा कि जो कविता आपने मुझे भेजी है, वह अधूरी है। इस बात पर उन्होंने मुझसे कहा कि जिंदगी भी अधूरी है मेरे दोस्त... और फिर हंसने लगे।'

    इस खबर से मैं बहुत आहत हुआ हूं...

    अनुपम खेर ने पोस्ट में आगे लिखा, 'उनके निधन की खबर से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। कुछ समय पहले ही मैंने 'द सिग्नेचर' फिल्म की शूटिंग खत्म की है जो विक्रम गोखले की मराठी फिल्म 'अनुमति' की हिंदी रीमेक फिल्म है। इस पर हमारी बात हुई ​थी। उन्होंने मेरे से पूछा था कि ​फिल्म कब दिखा रहे हो? मैंने कहा था कि मैं आपको दिखाने के लिए नर्वस हूं। ये सुनते ही उन्होंने जोर से हंसते हुए कहा था कि तब तो अच्छा ही किया होगा। दुख इस बात का यहां मुझे हो रहा है कि वह मेरी फिल्म कभी नहीं देख पाएंगे। विक्रम गोखले, आप मेरे हमेशा बेस्ट फ्रेंड रहेंगे।' इस पोस्ट के साथ ही अनुपम ने एक दिल टूटने वाली इमोजी भी लगाई है। अनुपम के इस पोस्ट से साफ पता चल रहा है कि वो विक्रम के काफी करीब थे और उनकी बीमारी का उन्हें काफी दुख है।

    यह भी पढ़ें: Shweta Tiwari: 42 साल की श्वेता ने अपनी अदाओं से चलाई फैंस के दिलों पर छुरियां, फोटो देखने से पहले थाम लें दिल

    यह भी पढ़ें: KBC 14: अमिताभ बच्चन ने सुखी जीवन के लिए शादीशुदा मर्दों को दी खास टिप्स, कहा- 'पत्नी से हमेशा...'