Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vijendra Singh Birthday: किसी का भाई किसी की जान में नजर आएंगे बॉक्सर विजेंदर सिंह, सलमान खान ने की पुष्टि

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Sat, 29 Oct 2022 07:04 PM (IST)

    Vijendra Singh Birthday सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान की स्टार कास्ट को लेकर हर रोज नया अपडेट सामने आते रहते हैं। अब सलमान खान ने सभी को चौकाते हुए बताया कि उनकी इस फिल्म में बॉक्सर विजेंदर सिंह भी नजर आने वाले हैं।

    Hero Image
    Vijendra Singh Birthday Boxer Vijender Singh will be seen in Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Salman Khan confirms.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Vijendra Singh Birthday: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान की स्टार कास्ट को लेकर हर रोज नया अपडेट सामने आते रहते हैं। अब जानकारी आ रही है कि इस फिल्म में दबंग अभिनेता के साथ ओलंपिक मेडल विजेता बॉक्सर विजेंदर सिंह नजर आने वाले हैं। इस की पुष्टि खुद सलमान ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट साझा कर ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, शनिवार 29 अक्टूबर को विजेंदर सिंह अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए किसी का भाई किसी की जान के सेट से एक बीटीएस तस्वीर साझा की है, जिसमें वो फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के साथ पोज देते हुए दिख रहे हैं। सलमान खान ने विजेंदर सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे मेरे बॉक्सर भाई।

    सलमान संग नजर आएंगी पूजा हेगड़े

    इस फिल्म में सलमान खान के साथ साउथ की फेमस एक्ट्रेस पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। उन्होंने बीते महीने दबंग अभिनेता के साथ लद्दाख में फिल्म की शूटिंग की थी। वहीं, इस फिल्म से शहनाज गिल और पलक तिवारी भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं।  

    सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सलमान खान ने अपनी इस फिल्म के टाइटल का एलान फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर के 35 साल पूरे होने की खुशी में किया था। 

    हाल ही में जानकारी आई थी कि पुष्पा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म को म्यूजिक देने वाले संगीतकार देवी श्री प्रसाद सलमान की इस फिल्म के गाने के लिए म्यूजिक तैयार कर रहे हैं, जिसमें सलमान खान के कुछ सिग्नेचर स्टेप्स भी लिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि ये गाना एक बहुत ही अच्छा पार्टी सॉन्ग होने वाला है।  

    इस दिन रिलीज होगी किसी का भाई किसी की जान

    किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान कभी न दिखाई दिए वाले अवतार में नजर आ सकते हैं, जो फैंस के लिए सरप्राइज होगा। ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Navya के बिना शादी किए मां बनने पर जया बच्चन को नहीं होगी परेशानी, फिजिकल रिलेशन पर कही ये बात