Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Navya के बिना शादी किए मां बनने पर जया बच्चन को नहीं होगी परेशानी, फिजिकल रिलेशन पर कही ये बात

    जया बच्चन अपने तीखे अंदाज और बयानबाजी को लेकर खासी चर्चा में रहती हैं। अब उन्होंने व्हाट द हेल नव्या पॉडकास्ट में बात करते हुए फिजिकल रिलेशनशिप पर खुलकर बात की है और उन्होंने इस दौरान कई चौंकाने वाली बातें की हैं।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Sat, 29 Oct 2022 04:06 PM (IST)
    Hero Image
    Jaya Bachchan give advice to Navya Naveli Nanda about relationship.

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन इन दिनों अपनी तीखी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। अब उन्होंने एक पॉडकास्ट में अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा को रिलेशनशिप एडवाइस दी हैं, जिसकी चारो ओर काफी चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि जया और नव्या साथ में बेहद मजबूत बॉन्ड भी साझा करती हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जया बच्चन ने नव्या के पॉडकास्ट व्हाट द हेल नव्या पर अपनी नातिन और बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ मिलकर मॉडर्न लव रोमांस एंड रिग्रेट्स के विषय पर चर्चा की है। उन्होंने पॉडकास्ट में खुलकर बात करते हुए कहा, हमारे समय में हम इस तरह के प्रयोग नहीं कर सकते थे और एक रिश्ता प्यार, ताजी हवा और समायोजन पर नहीं टिक सकता, लेकिन पॉडकास्ट के दौरान उनके एक बयान ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, जिसमें वो कहती हैं कि अगर नव्या बिना शादी किए बच्चे को जन्म देती हैं तो उन्हें कोई परेशानी नहीं है।

    'फिजिकल अट्रैक्शन और कंपेटिबिलिटी भी बहुत जरूरी है'

    दिग्गज एक्ट्रेस ने आगे कहा, लोगों को मेरी इस बात से आपत्ति हो सकती है, लेकिन फिजिकल अट्रैक्शन और कंपेटिबिलिटी भी बहुत जरूरी है। हम लोग अपने दौर में इस तरह के एक्सपेरिमेंट नहीं कर सकते थे, पर आज की जनरेशन ऐसा करती है और करे भी क्यों ना? क्योंकि ये लंबे वक्त तक रिश्ते को चलाने के लिए जरूरी होता है। अगर वो लोग फिजिकल रिलेशनशिप में नहीं हैं तो उनका रिश्ता ज्यादा लंबे वक्त तक नहीं चल सकता। मुझे लगता है कि आप प्यार, ताजी हवा और कंपेटिबिलिटी पर टिके नहीं रह सकते, ये बहुत जरूरी है।

    एक्ट्रेस ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, कभी-कभी ये अफसोस की बात होती है, लेकिन बहुत सारे युवा निश्चित रूप से, लेकिन हम नहीं कर सकते थे और ना इसके बारे में सोच सकते थे। लेकिन मेरे बाद भी युवा पीढ़ी, श्वेता की पीढ़ी, नव्या की एक अलग बॉल गेम है। वो इस सबसे गुजरते वक्त खुद को दोषी महसूस करते हैं। जबकि मुझे ये सब गलत लगता है। यदि आपके बीच फिजिकल रिलेशन था और आपको लगता है कि फिर भी आपका रिश्ता नहीं चल पाया तो आप…।

    फिजिकल रिलेशनशिप पर कही ये बात

    जया बच्चन ने आगे नई जनरेशन को सलाह देते हुए कहा, मैं इसको बहुत ही मेडिकली रूप से देखती हूं। आज रोमांस... मुझे लगता है कि आपको अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी करनी चाहिए... मुझे कोई परेशानी नहीं है अगर आप बिना शादी के भी एक बच्चे को जन्म दे सकती हैं।

    करण जौहर की फिल्म में आएंगी नजर

    बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो करण जौहर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र और शबाना आजमी के साथ अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। उनकी ये फैमिली ड्रामा फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Tiger Shroff: हीरो नंबर 1 के रीमेक में नजर आ सकते हैं टाइगर श्रॉफ? जैकी भगनानी-जगन शक्ति ने बनाया धांसू प्लान