Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tiger Shroff: हीरो नंबर 1 के रीमेक में नजर आ सकते हैं टाइगर श्रॉफ? जैकी भगनानी-जगन शक्ति ने बनाया धांसू प्लान

    Hero No. 1 टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। अब जानकारी आ रही है कि वो जैकी भगनानी के एक और बड़े प्रोजेक्ट में एक्शन के साथ-साथ कॉमेड़ी करते हुए दिखाई देंगे। उनका ये प्रोजेक्ट अगले साल तक फ्लोर पर आ सकता है।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Sat, 29 Oct 2022 02:40 PM (IST)
    Hero Image
    Tiger Shroff will be seen in Hero No 1 remake.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Tiger Shroff: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपने जबरदस्त फिटनेस और अपने एक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन रहते हैं। अब जानकारी आ रही है कि अभिनेता की झोली में एक और कॉमेडी एक्शन फिल्म आ गिरी है, जिसमें वो धमाकेदार अंदाज में नजर आने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार वेबसाइट पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक साल 1997 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म हीरो नंबर 1 के रीमेक में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया है।

    अगले साल फ्लोर पर आएगी फिल्म?

    जानकारी के अनुसार, जैकी भगनानी और जगन शक्ति एक एक्शन थ्रिलर फिल्म बनाना चाहते हैं, जिसका टाइटल हीरो नंबर 1 हो सकता है। इस फिल्म को मेकर्स बड़े पैमाने पर फिल्माना चाहते हैं, जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल शामिल होंगे। उम्मीद है कि ये प्रोजेक्ट साल 2023 में फ्लोर पर आ सकता है।

    प्री-प्रोडक्शन में है प्रोजेक्ट

        

    खबर के अनुसार, इन दिनों प्रोजेक्ट प्री-प्रोडक्शन पर जोरों से काम चल रहा है। जल्द ही फिल्म के कास्ट को लेकर भी जानकारी सामने आने वाली है।

    आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ को आखिरी बार एक्शन पैक्ड फिल्म हीरोपंती 2 देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने बबूल का किरदार निभाया है, जो एक कुख्यात साइबर अपराधी को सबक सिखाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आता है। इस एक्शन पैक्ड फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया ने मुख्य भूमिका निभाई है।

    इन फिल्मों में भी आएंगे नजर

    बात अगर टाइगर श्रॉफ के वर्कफ्रंट की करें तो वो इस साल दिसंबर में रिलीज होने वाली फिल्म गणपत पार्ट वन में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ अपनी डेब्यू एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। फिल्म गणपत पार्ट वन इस साल क्रिसमस के मौके पर कई बड़ी फिल्मों के साथ क्लैश होने वाली है। इसके अलावा टाइगर स्क्रू ढीला और बड़े मियां छोटे मियां में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: Kantara Box Office Collection: ऋषभ शेट्टी की कांतारा ने तोड़े कई रिकॉर्ड, चौथे वीकेंड में कमाए इतने करोड़