Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kantara Box Office Collection: ऋषभ शेट्टी की कांतारा ने तोड़े कई रिकॉर्ड, चौथे वीकेंड में कमाए इतने करोड़

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Sat, 29 Oct 2022 01:42 PM (IST)

    Kantara Box Office Collection ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा बॉक्स ऑफिस पर सरपट दौड़ रही है। लोककथा पर आधारित इस फिल्म का क्रेज पांचवे हफ्ते में एंट्री करने के बाद भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

    Hero Image
    Kantara Box Office Collection Kantara is running at box office even after entry in fifth week.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kantara Box Office Collection: ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपनी बढ़त बनाए हुए है और फिल्म हर रोज कमाई के मामले में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। ये फिल्म अपनी रिलीज के पांचवें हफ्ते में एंट्री कर चुकी है, लेकिन फिल्म का खुमार लोगों के दिलो-दिमाग से नहीं उतर रहा है। अब जानकारी आ रही है कि फिल्म ने पांचवें शुक्रवार को जबरदस्त कमाई की है। कांतारा की कमाई रिलीज होने के बाद से हर शुक्रवार को इजाफा दर्ज किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौथे हफ्ते में की जबरदस्त कमाई

    कांतारा दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर सरपट दौड़ रही है और कांतारा हिंदी के साथ-साथ अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। समाचार वेबसाइट पिंकविला की खबर के मुताबिक, कांतारा ने अपनी रिलीज के पांचवे शुक्रवार को 8 करोड़ रुपए की कमाई की है, फिल्म में कुल मिलकर अब तक 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है और इसके साथ ही ये फिल्म ऐसा करने वाली तीसरी कन्नड़ फिल्म बन गई है।

    ऋषभ शेट्टी की ये फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपना वर्चस्व बनाए हुए है, कांतारा ने चौथे हफ्ताहांत में भरी वृद्धि देखने को मिली है। फिल्म ने चौथे हफ्ते में लगभग 31.30 करोड़ की कमाई है। जबकि तीसरे हफ्ते में 38 करोड़ का कलेक्शन किया है।

    वहीं, 14 अक्टूबर को हिंदी भाषा में रिलीज हुए कांतारा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। फिल्म ने पहले वीक में 15 करोड़ तो दूसरे वीक में 16.20 करोड़ की नेट कमाई करते हुए फिल्म ने लगभग 40 करोड़ के आस-पास हिंदी बेल्ट में कमा लिए हैं। जोकि कई बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों से ज्यादा है।  

    भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कांतारा का कलेक्शन

    पहला हफ्ता- 26-75 करोड़ दूसरा हफ्ता- 37.25 करोड़ तीसरा हफ्ता- 75 करोड़ चौथा हफ्ता- 70 करोड़   लोककथा पर आधारित है फिल्म ऋषभ शेट्टी अभिनीत और निर्देशित कांतारा की कहानी कर्नाटक के तटीय गांव में रहने वाले मूल निवासियों की लोककथा पर बेस्ड है, जो एक राजा के परिवार, दैव और गुलिका के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में ऋषभ ने कंबाला चैंपियन शिवा का किरदार निभाया है।

    बता दें इस फिल्म का निर्माण केजीएफ जैसी बड़ी फिल्म बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस होंबले फिल्म्स के बैनर तले किया गया है।

    यह भी पढ़ें: Vivek Agnihotri: 'बॉलीवुडी अंधा-गूंगा हो चुका है...'? विवेक अग्निहोत्री ने हिन्दी फिल्मों पर फिर निकाली भड़ास