Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Leo Advance Booking: 24 घंटे में छप्पर फाड़ हुई 'लियो' की एडवांस बुकिंग, रिलीज से 42 दिन पहले चला विजय का जादू

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Fri, 08 Sep 2023 08:47 PM (IST)

    Vijay Leo Advance Booking साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय थलापति की अगली फिल्म का नाम लियो है। इस फिल्म का डायरेक्शन लोकेश कनगराज कर रहे जो विजय को मास्टर मूवी में डायरेक्ट कर चुके हैं। इस बीच लियो की एडवांस बुकिंग को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रिलीज के 24 घंटे में लियो ने बंपर एडवांस बुकिंग कर डाली है।

    Hero Image
    शानदार तरीके से हुई 'लियो' की एडवांस बुकिंग की शुरुआत (Photo Credit-Instagram)

    नई दिल्ली जेएनएन: Vijay Thalapathy Leo Advance Booking In UK: विजय थलापति साउथ सिनेमा के वो कलाकार हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए काफी जाने जाते हैं। खास बात ये है कि विजय के चाहने वालों की तादाद पूरी दुनिया में मौजूद है,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बात का अंदाजा आप यूनाइटेड किंगडम यानी यूके में विजय की अपकमिंग फिल्म 'लियो' की बंपर एडवांस बुकिंग से लगा सकते हैं। 7 सितंबर को लियो की एडवांस बुकिंग खिड़की यूके में खुली और 24 घंटे में लियो की टिकटें धड़ल्ले से बिकी हैं।

    रिलीज से पहले विजय की फिल्म ने किया कमाल

    गुरुवार को यूके में 'लियो' की एडवांस बुकिंग की शुरुआत की गई, फिल्म की रिलीज से 42 दिन पहले विदेश में टिकटों की एडवांस बुकिंग का ये फैसला मेकर्स की ओर से लिया गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की ओर से विजय थलापति की फिल्म 'लियो' की एडवांस टिकट के आंकड़ों की जानकारी दी गई है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

    तरण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है- ''विजय की 'लियो' को लेकर यूके में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है। 7 सितंबर को यूनाटेड किंगडम में 'लियो' की एडवांस बुकिंग विंडो ओपन की गई हैं, जिसके चलते एक दिन के भीतर 10 हजार से ज्यादा टिकटों की सेल हो चुकी है। इससे पहले विदेश में विजय की किसी भी फिल्म की टिकटों की एडवांस बुकिंग नहीं हुई है।

    रिलीज से 42 दिन पहले 120 जगह पर लियो की एडवांस बुकिंग शुरुआत की गई है। जिसके चलते इंटरनेशनल मार्केट में रिलीज होने से पहले विजय की लियो 100k ब्रिटिश पाउंड भी कमा चुकी है। वास्तव में लियो रिलीज के बाद धमाल मचाते हुए नजर आ सकती है।''

    जानिए कब रिलीज होगी 'लियो'

    विजय थलापति को पिछली बार बड़े पर्दे पर फिल्म 'बीस्ट' में देखा गया था, हालांकि एक्टर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। तब से फैंस विजय को सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक करते देखना चाहते हैं।

    इस बीच गौर करें कि विजय थलापति और डायरेक्टर लोकेश कनगराज की अपकमिंग फिल्म 'लियो' की रिलीज डेट की तरफ तो ये फिल्म अगले महीने 19 अक्टूबर को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें- Jawan: रियल लाइफ में बेहद गॉर्जियस है 'जवान' की ये ब्यूटी, एक्ट्रेस की इन तस्वीरों से नहीं हटेगी नजर

    Jawan: शाह रूख खान की लकी चार्म है ये एक्ट्रेस, 'जवान' से पहले इन फिल्मों में रहा 100% सक्सेस रेट