Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhool Bhulaiyaa 3 में हुई इस कॉमेडी एक्टर की एंट्री, कार्तिक आर्यन की फिल्म में निभाएंगे ये अहम किरदार

    Updated: Thu, 23 May 2024 03:32 PM (IST)

    2024 के सेकंड हाफ में कई बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। इसमें डायरेक्टर अनीस बज्मी की भूल भुलैया 3 भी शामिल है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसकी स्टार कास्ट को लेकर अब तक कुछ नाम सामने आए हैं। कार्तिक आर्यन स्टारर इस फिल्म का हिस्सा विद्या बालन तृप्ति डिमरी होंगी। इसी कड़ी में एक और एक्टर का नाम सामने आया है।

    Hero Image
    'भूल भुलैया 3' एक्टर कार्तिक आर्यन. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 3' को लेकर फैंस के बीच काफी बज है। मूवी कुछ ही महीनों में रिलीज होने वाली है। 'भूल भुलैया 3' को लेकर अब तक कुछ अपडेट्स सामने आ चुकी हैं। फिल्म की कुछ स्टार कास्ट का खुलासा हो चुका है और कुछ का होना बाकी है। इसी कड़ी में एक और एक्टर का नाम सामने आया है, जो डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म का हिस्सा होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भूल भुलैया 3' की कास्ट को लेकर आई खबर

    'भूल भुलैया 3' के लिए कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) और विद्या बालन (Vidya Balan) का नाम कन्फर्म है। कोलकाता में फिल्म की शूटिंग भी स्टार्ट हो चुकी है। कुछ दिनों पहले माधुरी दीक्षित के फिल्म की स्टार कास्ट को ज्वाइन करने की खबर आई थी। अब एक और मशहूर एक्टर के 'भूल भुलैया 3' का हिस्सा बनने की खबर सामने आ रही है। 

    फिल्म का हिस्सा बनेगा ये मशहूर एक्टर

    टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर विजय राज (Vijay Raaz), अनीस बज्मी की 'भूल भुलैया 3' का हिस्सा होंगे। वह कौन सा रोल प्ले करेंगे, इसकी डिटेल सामने नहीं आई है। लेकिन ये कन्फर्म है कि वह अहम और मजेदार रोल में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे। 

    विजय राज के अपकमिंग प्रोजेक्ट

    विजय राज ने बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट्स में अहम रोल निभाए हैं। उनकी हालिया रिलीज फिल्म श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) के साथ 'कर्तम भुगतम' है। विजय राज ने 'डेली बेली', 'धमाल', 'रन', 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'ड्रीम गर्ल 2' जैसी तमाम फिल्में की हैं। 

    यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में खुद को बेबस मानते हैं Kartik Aaryan, संघर्ष के दिनों को याद कर बोले- 'दर्द के बिना कोई...'

    कार्तिक आर्यन का वर्क फ्रंट

    कार्तिक आर्यन फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी ये मूवी 14 जून को रिलीज हो रही है। 

    यह भी पढ़ें: बगैर नॉनवेज खाए Kartik Aaryan ने बना डाली सॉलिड बॉडी, ट्रेनर ने Chandu Champion की डाइट को लेकर खोले राज