Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23 की उम्र में उजड़ गई थी इस एक्ट्रेस की मांग, करना चाहती थी सुसाइड, शाह रुख की फिल्म ने दी जिंदगी

    Updated: Fri, 29 Mar 2024 06:28 PM (IST)

    आपको शाह रुख खान की फिल्म चक दे इंडिया की विद्या याद है? 23 साल पहले सिनेमा जगत में अपना नाम कमाने आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या मालवाडे को आखिर कौन नहीं जानता है। चक दे इंडिया और मिसमैच्ड से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस लाइमलाइट से दूर रहती हैं। 51 साल की अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी योग लाइफ की झलकियां दिखाती हैं।

    Hero Image
    विद्या मालवाडे ने 23 की उम्र में खोया था अपना पहला पति। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 51 साल की विद्या मालवाडे (Vidya Malavade) ने इंतेहा, बेनाम, किडनैप, 1920 और कोई जाने ना जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है। उन्हें मिसमैच्ड में जीनत और हूज योर डैडी की मोनिका के लिए भी जाना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्या मालवाडे करीब दो दशक से इंडस्ट्री में हैं। उन्होंने कई पॉपुलर एड फिल्म्स भी किए हैं। मगर उन्हें पॉपुलर चक दे इंडिया से मिली। हालांकि, इस फिल्म के बाद उनका करियर उस तरह से आगे नहीं बढ़ा, जैसा बढ़ना चाहिए था। विद्या की प्रोफेशनल लाइफ तो खुली किताब रही, लेकिन पर्सनल लाइफ को उन्होंने लाइमलाइट से ज्यादातर दूर रखती हैं।

    23 की उम्र में खोया पति

    विद्या मालवाडे ने अपनी जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं, खासकर साल 2000 में। यह साल विद्या के लिए इतना बुरा था कि सुसाइड करने तक की नौबत आ गई थी। दरअसल, विद्या के पहले पति कैप्टन अरविंद सिंह का एक प्लेन क्रैश में निधन हो गया था। उस वक्त विद्या मात्र 23 साल की थीं और बतौर एयर होस्टेस काम कर रही थीं।

    Vidya Malavade

    सुसाइड करने की कोशिश

    विद्या मालवाडे की अरविंद से लव मैरिज हुई थी। अपने प्यार को खोने का गम एक्ट्रेस बर्दाश्त नहीं कर पा रही थीं। यहां तक कि उन्होंने सुसाइड तक करने की कोशिश की थी। विद्या ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में खुलासा किया कि जब उन्हें पति के निधन की जानकारी मिली तो वह जर्मनी में थीं। उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें पता चला कि उनके पति अब नहीं रहें तो वह अंदर से एकदम टूट गई थीं।

    Vidya Malavade Photos

    यह भी पढ़ें- Rashmika Mandanna ने खुलेआम विजय देवरकोंडा को बुलाया 'डार्लिंग', एक्टर ने भी दे डाला 'क्यूट' रिएक्शन

    अनहोनी का हो गया था आभास

    मिसमैच्ड एक्ट्रेस ने बताया कि प्लेन क्रैश से एकदम पहले उन्हें कुछ बुरा होने का आभास हो गया था। बाद में जब वह हादसा हुआ तो वह खुद को दोष देने लगी थीं कि शायद उनके सोचने की वजह से ऐसा हुआ। उन्हें गुस्सा भी था कि दोनों ने साथ जीने-मरने की कसम खाई थी, लेकिन यह सब हो गया। विद्या ने कहा कि पति के निधन के दो-तीन दिन बाद उन्होंने सुसाइड करने का मन बना लिया था।

    Chak De India Actress

    बुरे दौर से यूं खुद को संभाला

    विद्या ने कहा कि मेडिकल स्टोर गईं और नींद की गोलियां खरीद ली थीं। वह घर आईं और दवाएं खाने वाली ही थीं, तभी उनके पिता आ गए और उनसे बात करके एक्ट्रेस ने सुसाइड का ख्याल छोड़ दिया और मूव ऑन करने का फैसला किया। वह बुरे वक्त से गुजर रही थीं, लेकिन उन्होंने मेडिटेशन और योगा के जरिए अपनी लाइफ को री-स्टार्ट किया। फिल्मों में कदम रखा।

    Vidya Malavade Photo

    पहले पति के निधन के 9 साल बाद की दूसरी शादी

    विद्या मालवडे ने साल 2009 में रामजी लंदनवाले के डायरेक्टर संजय दायमा के साथ शादी रचाई है। विद्या ने बताया कि उन्होंने रामजी को 2 सालों तक इंतजार कराया था और फिर शादी के लिए हामी भरी थी। आज वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अभिनेत्री योग से जुड़े वीडियोज और तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं।

    यह भी पढ़ें- शादी की खबरों के बीच Taapsee Pannu ने किया पहला पोस्ट, रिंग फ्लॉन्ट कर कहा- यह रोमांस खत्म न हो...