मैं कुकर थोड़ी हूं जो मुझ पर प्रेशर बढ़ जायेगा - विद्या बालन
फिल्म 'तुम्हारी सुलु' का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी ने किया है। इससे पहले 2017 के शुरूआत में विद्या बालन की फिल्म बेगजान आई थी। ...और पढ़ें

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। अभिनेत्री विद्या बालन ने अपने अभिनय से फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाई है और आज वो सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म तुम्हारी सुलु को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।एेसे में कई बार सफलता का दवाब रहता है लेकिन विद्या के मामले में एेसा बिल्कुल भी नहीं है।
जब विद्या से इस बारे में सवाल किया गया कि आप इतनी सफल हो रही हैं तो क्या आपके ऊपर सफलता का दवाब रहता है। तो इसके जवाब में विद्या ने कहा कि वह प्रेशर कुकर नहीं हैं, जो उनपर सफलता का दबाव बने। इस बारे में बताते हुए विद्या बालन कहती है, 'फिल्म 'तुम्हारी सुलु' को मिल रही सफलता के बाद मुझ पर किसी प्रकार का प्रेशर नहीं था। मैं प्रेशन कुकर नहीं हूं। विद्या बालन ने आगे बताया कि, मैं बहुत जल्दी बेचैन हो जाती हूं। चीजों से उब जाती हूं। तो हमेशा मेरी यही कोशिश रहती है कि मैं कुछ नया कर सकूं। ताकि मैं अपने आपका मनोरंजन करती रहूं। शायद इसलिए मुझे अब तक अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाने को मिलती रही हैं और मैं यही करना भी चाहती हूं।'
यह भी पढ़ें: फरहान अख्तर ने शाहरुख़ खान की यह दिली इच्छा की पूरी
गौरतलब है कि फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन की फिल्म 'तुम्हारी सुलू' पिछले शुक्रवार को रिलीज़ हुई है। फिल्म में मानव कौल और नेहा धूपिया की भी अहम भूमिका है। फिल्म 'तुम्हारी सुलु' का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी ने किया है। इससे पहले 2017 के शुरूआत में विद्या बालन की फिल्म बेगजान आई थी। इसमें भी उनका प्रभावी किरदार था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।