Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video : Janhvi Kapoor का बेली डांस वायरल , देखकर लोग हो रहे हैं कायल

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 07 Aug 2019 08:49 PM (IST)

    Janhvi Kapoor अपनी पिलाटे ट्रेनर नम्रता पुरोहित के साथ फिल्म Love Yatri के गाने अख लड़ जावे पर बेली डांस करती नजर आ रही हैl

    Video : Janhvi Kapoor का बेली डांस वायरल , देखकर लोग हो रहे हैं कायल

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी अगली फिल्म कारगिल गर्ल की शूटिंग में व्यस्त हैंl हाल ही में उन्होंने हॉरर कॉमेडी फिल्म रूहीअफजा का पहला शेड्यूल भी पूरा किया हैl भले ही वह जॉर्जिया में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं लेकिन लगता है उनके दोस्त उन्हें अभी से मिस कर रहे हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जान्हवी कपूर की पिलाटे ट्रेनर नम्रता पुरोहित ने एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें वह जान्हवी कपूर के साथ फिल्म लव यात्री के गाने अख लड़ जावे पर बेली डांस करती नजर आ रही हैंl जान्हवी कपूर ने व्हाइट जींस पहन रखी हैl इस वीडियो को देखने के बाद आपको जान्हवी कपूर के डांस करने की कला के बारे में पता चलेगा कि वह डांस भी बहुत अच्छा कर लेती हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Thank you @r_k14k so so so much 😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍 you are the best...Namrata ( uploader) deleted the video but thanks to rk... She saved it....infact today she gave me umang video too and also gave me many unseen pics of janhvi...😍😘😘😘 and what to tell about janhvi?? She is the best as always 😎😎😎😎😎 #janhvikapoor

    A post shared by janhvi (@janhvikapoorslays_) on

    अब जान्हवी कपूर के फैन्स ऐसी अपेक्षा कर रहे है कि वह ऐसे ही इस प्रकार के वीडियो के माध्यम से एंटरटेन करती रहेl जान्हवी कपूर कारगिल गर्ल, गुंजन सक्सेना की बायोपिक, तख्त और दोस्ताना 2 जैसी फिल्मों में नजर आएंगीl जान्हवी कपूर ने धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया थाl इस फिल्म में उनके अलावा शाहिद कपूर के भाई इशान खट्टर की भी अहम भूमिका थीl

    यह भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput की एक्स गर्लफ्रेंड और मणिकर्णिका की एक्ट्रेस Ankita Lokhande को आया Hollywood से ऑफर?

    फिल्म धड़क मराठी में बनी फिल्म सैराट की हिंदी में बनी रीमेक थीl जान्हवी कपूर की फिल्मों में एंट्री होने से पहले ही उनकी मां और फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन हो गया थाl मां के निधन के समय जान्हवी कपूर फिल्म धड़क की शूटिंग कर रही थीl श्रीदेवी के जाने के बाद भी उन्होंने हौसला बनाए रखा और फिल्म की शूटिंग पूरी कीl

    फोटो क्रेडिट - janhvikapoorslays_ 

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप