मणिकर्णिका की एक्ट्रेस Ankita Lokhande को आया Hollywood से ऑफर?
Ankita Lokhande की शुरुआत सफल टीवी शो पवित्र रिश्ता से हुई थीl इसी शो के दौरान उनका रिश्ता बॉलीवुड कलाकार Sushant Singh Rajput के साथ जुड़ गया थाl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को हॉलीवुड की फिल्म से ऑफर आने की बात कही जा रही हैंl हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई हैंl अंकिता लोखंडे ने हाल ही में फिल्म मणिकर्णिका से बॉलीवुड में डेब्यू किया थाl
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की एक्स गर्लफ्रेंड रही और फिल्म मणिकर्णिका से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली फिल्म अभिनेत्री अंकिता लोखंडे क्या इंटरनेशनल फिल्म में काम करने जा रही हैंl
View this post on Instagram
फ़िलहाल तो अंकिता की पीआर टीम का यही कहना हैंl अंकिता की पीआर टीम ने यह भी कहा कि उन्हें कई फिल्मों के प्रस्ताव आ रहे हैं और इसमें हॉलीवुड के प्रस्ताव भी शामिल हैंl अंकिता की पीआर टीम ने यह भी कहा कि अंकिता लोखंडे को हॉलीवुड के एक फिल्म निर्माता की ओर से एक फिल्म का ऑफर मिला हैl
View this post on Instagram
वह अंकिता को लेकर इस फिल्म में काम करना चाहते हैंl यह फिल्म एक ड्रामा थ्रिलर फिल्म होगीl इसमें अंकिता लोखंडे एक अहम भूमिका निभाती नजर आ सकती हैl इस विषय पर अंकिता से पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘उन्हें नई चीजें करना पसंद हैl मनिकार्निका में काम करने के बाद मैं और भी कई कलाकारों के साथ काम करना चाहती हूंl’ अंकिता लोखंडे की शुरुआत सफल टीवी शो पवित्र रिश्ता से हुई थीl इसी शो के दौरान उनका रिश्ता बॉलीवुड कलाकार सुशांत सिंह राजपूत के साथ जुड़ गया थाl
View this post on Instagram
दोनों ने एक दूसरे के साथ शानदार केमिस्ट्री दिखाईl इसका लाभ इस शो को भी हुआl उसके बाद वह डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में नजर आई थीl फिल्म मनिकार्निका में उन्होंने झलकारीबाई की भूमिका निभाई थीl
यह भी पढ़ें: Deepika Padukone के फिल्मी ‘पति’ ने अनुच्छेद 370 हटने का किया समर्थन, दी मोदी को बधाई, जमकर हुए ट्रोल
इस फिल्म में उनके अलावा कंगना रनौत की अहम भूमिका थीl इस भूमिका के लिए उन्हें सराहा गया थाl
फोटो क्रेडिट अंकिता लोखंडे instagram
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।