Sara Ali Khan ने किया डेब्यू रैंप वॉक, Kartik Aaryan और भाई Ibrahim Ali Khan ने ऐसे किया रियेक्ट, Viral Video
Sara Ali Khan जब रैंप वॉक कर रही थीl तब Kartik Aaryan और भाई Ibrahim Ali Khan ने उनको जमकर चीयर अप कियाl ...और पढ़ें
नई दिल्ली, जेएनएनl सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने दिल्ली में चल रहे फैशन वीक में अपना डेब्यू रैंप वाक किया हैंl खास बात यह है कि इस मौके पर उनके तथाकथित बॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) ने साथ बैठकर इस रैंप शो को देखा और सारा अली खान का हौसला बढ़ायाl
सारा अली खान भी डेब्यू रैंप वॉक के दौरान नर्वस लेकिन आत्मविश्वास से भरी नजर आईंl
View this post on Instagram
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन दोनों अपने अफेयर को लेकर मीडिया की खबरों में हैंl अब जब सारा अली खान ने अपने फ़िल्मी डेब्यू के बाद फैशन शो के माध्यम से अपना डेब्यू रैंप वॉक किया तो उनकी हिम्मत बढ़ाने सारा के जीवन से जुड़े दो महत्वपूर्ण व्यक्ति उनके साथ खड़े नजर आएl
View this post on Instagram
पहला नाम सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान का हैंl वहीं दूसरा नाम सारा के बॉयफ्रेंड माने जानेवाले कार्तिक आर्यन का हैंl सारा अली खान जब रैंप वॉक कर रही थीl तब कार्तिक आर्यन और भाई इब्राहिम अली खान ने उनको जमकर चीयर अप कियाl
View this post on Instagram
सारा अली खान रैंप वॉक करते समय बहुत खूबसूरत लग रही थीl सारा अली खान ने इस मौके पर फैशन डिजायनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक द्वारा डिजाइन किए गए ड्रेस को पहना थाl
यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan और Kartik Aaryan का Rumoured अफेयर पहुंचा पटौदी 'निवास'? पढ़ें पूरी खबर
इस मौके पर सारा अली खान शुरुआत में थोड़ी नर्वस नजर आई लेकिन एक बार रैंप वॉक के परिवेश में ढलने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पूरे आत्मविश्वास के साथ उन्होंने अपना रैंप वॉक पूरा कियाl
सारा अली खान जल्द कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म में भी साथ नजर आएंगीl
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।