Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर साथ दिखी सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की मस्ती, बनाया 'मुझसे शादी करोगे' को दिलचस्प

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 20 Feb 2020 10:29 PM (IST)

    Sidharth Shukla and Rashami Desai On Mujhse Shaadi Karoge सिद्धार्थ शुक्ला कहते है कि रश्मि तुम्हारे हाथों से खाने के बाद क्या वह कुछ भी बता पाने की अ ...और पढ़ें

    Hero Image
    फिर साथ दिखी सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की मस्ती, बनाया 'मुझसे शादी करोगे' को दिलचस्प

    नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई हाल ही में ‘मुझसे शादी करोगे’ के सेट पर दोबारा साथ नजर आए, दोनों बिग बॉस 13 के को-कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा को शो में खुद के लिए लड़की ढूंढने में सहायता करने पहुंचे थे। ऑनलाइन शेयर किए गए एक वीडियो में रश्मि को शो की एक कंटेस्टेंट से टेस्ट लेते हुए देखा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में ‘मुझसे शादी करोगे’ होस्ट मनिष पॉल अंकिता श्रीवास्तव को पारस के लिए सही उम्मीदवार बताते हुए दिखाई देते है। इसके बाद कंटेस्टेंट अंकिता मंच पर पारस के लिए हलवा लेकर आती है। वह मनीष के पास खड़ी होकर पारस को खाना खिलाती है। इस बारे में पूछे जाने पर अंकिता कहती है, ‘मेरी मां ने बताया था, कि दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है।’

    इसपर रश्मि उनसे कहती है कि जरुरी नहीं है कि हर लड़के के दिल का रास्ता पेट से ही होकर गुजरे और वह उनका टेस्ट लेने की बात कहती हैl इसपर सिद्धार्थ शुक्ला कहते है कि रश्मि तुम्हारे हाथों से खाने के बाद क्या वह कुछ भी बता पाने की अवस्था में रहेंगी। पारस, मनीष और सिद्धार्थ कंटेस्टेंट को चिढ़ाते हुए कहते है कि उन्हें सड़ी हुई चीजें खिलाई जा रही है।

    पारस यहां तक कहते हैं, ‘अंकिता तुम मेरे लिए इतना सब कर रही हों, मैं पहले से ही प्रभावित हूं।’ इसके बाद एक और कंटेस्टेंट आती है, जो अमृतसर से होती है और उनको लेकर इस बात का मजाक उड़ता है कि वह कंटेस्टेंट कितना बोलती है। उनसे चुटकुले सुनने के बाद पारस प्रभावित दिखते है और यहां तक कि वह उनके साथ डेट पर जाने के लिए भी सहमत हो जाते है। इसपर शहनाज़ पारस पर चुटकी लेते हुए कहती हैं कि पहले उन्हें पंजाबी लड़कियां पसंद आएंगी और बाद में बदल जाएंगी।