Akshay Kumar से मिलने का जुनून फैन पर ऐसा चढ़ा कि खुद खिलाड़ी कुमार भी रह गए दंग
Mission Mangal फिल्म भारत द्वारा सफलता से मंगल ग्रह पर भेजे गए यान मंगल यान की कहानी हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl मिशन मंगल (Mission Mangal) की सफलता के बाद फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की लोकप्रियता में तेजी से और इजाफा हो रहा हैl हाल ही में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार का एक प्रशंसक गुजरात के द्वारका से मुंबई चलकर उनसे मिलने आया हैंl
अक्षय का यह फैन 18 दिन की पैदल यात्रा कर मुंबई आया हैl अक्षय कुमार ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी हैl
View this post on Instagram
अक्षय कुमार ने इस वीडियो को साझा कर इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘आज मेरी मुलाकात पर्वत से हुई वह 18 दिनों में 900 किलोमीटर द्वारका से पैदल चलकर मिलने आया हैl ताकि वह रविवार को मुझसे मिल सकेl आज के युवा अपने सपने और गोल को लेकर कितने नियोजित और प्रतिबद्ध होते हैंl उन्हें कोई रोक नहीं सकताl’ अक्षय कुमार की हाल ही में फिल्म मिशन मंगल रिलीज हुई हैl इस फिल्म ने अब तक पौने दो सौ करोड़ से अधिक का व्यापार कर लिया हैl
View this post on Instagram
वहीं अक्षय कुमार जल्द फिल्म गुड न्यूज़ और हाउसफुल 4 जैसी फिल्म में भी नजर आएंगेl इन दिनों अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म लक्ष्मी बम की शूटिंग कर रहे हैंl इस फिल्म में उनके अलावा कियारा आडवाणी की भी अहम भूमिका होगीl इन दिनों अक्षय कुमार की लोकप्रियता चरम पर हैl एक के बाद एक कई फिल्में उनकी सुपरहिट हुई है और लोगों को पसंद आई हैl
यह भी पढ़ें: Ameesha Patel का वर्कआउट देकर हैरान रह जाएंगे आप, इस तरह करती हैं एक्सरसाइज
मिशन मंगल भारत द्वारा सफलता से मंगल ग्रह पर भेजे गए यान मंगल यान की कहानी हैl इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा तापसी पन्नू, विद्या बालन, शर्मन जोशी और सोनाक्षी सिन्हा की अहम भूमिका हैl
फोटो क्रेडिट -अक्षय कुमार instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।