Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sara Ali Khan एयरपोर्ट पर Kartik Aaryan से ऐसे लिपटीं, देखने लगा पूरा लखनऊ, वायरल हुआ Video

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 06 Aug 2019 09:40 PM (IST)

    Sara Ali Khan को लखनऊ एयरपोर्ट पर छोड़ने आए Kartik Aaryan को सारा अली खान ने कसकर झप्पी दी हैl

    Sara Ali Khan एयरपोर्ट पर Kartik Aaryan से ऐसे लिपटीं, देखने लगा पूरा लखनऊ, वायरल हुआ Video

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री (Sara Ali Khan) का कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) से लव अफेयर अपने पूरे चरम पर हैंl दोनों ने अपने तथाकथित प्यार से पूरे लखनऊ को लाल कर दिया हैंl अब जब वह लखनऊ से जा रही थीl तब एअरपोर्ट छोड़ने आए कार्तिक आर्यन से वह ऐसे लिपटी की पूरा लखनऊ उनके तथाकथित प्यार की तस्वीरें मोबाइल में कैद करने के लिए बाध्य हो गयाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को लखनऊ एयरपोर्ट पर हद पार करते हुए देखा गयाl खास बात यह है कि लखनऊ एयरपोर्ट पर सारा अली खान को कार्तिक आर्यन छोड़ने आए थेl कार्तिक आर्यन इन दिनों लखनऊ में अपनी आगामी फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग कर रहे हैं और सारा अली खान कार्तिक आर्यन के साथ अपना क्वालिटी टाइम बिताते हुए स्पॉट की गई थीl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Here's the viral video of Kartik Aryan and Sara Ali Khan as they were spotted at the Lucknow airport hugging twice #kartikaaryan #saraalikhan #lucknow #hugging #patipatniaurwoh #bollywood #bollywoodactor #bollywoodactress #bollywoodceleb #bollywoodcelebrity #bollywoodnews #bollywoodmovie #newbollywoodmovie #upcomingbollywoodmovie #etimes #entertainmenttimes

    A post shared by ETimes (@myetimes) on

    सारा अली खान को लखनऊ एयरपोर्ट पर छोड़ने आए कार्तिक आर्यन को सारा अली खान ने कसकर झप्पी दी हैl इतना ही नहीं, एक बार अलग होने पर सारा अली खान दूसरी बार कार्तिक आर्यन से लिपट गईl ऐसा करते वक्त उन्हें कई लोग देख रहे थे और अपने मोबाइल में वीडियो बना रहे थेl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Yellow pretty #saraalikhan Snapped airport .. ... more and Bollywood updates follow by @deluxebollywood_ #sonakshisinha #Akshaykumar #deepikapadukone #RanveerSingh #bollywood #urvashirautela #shahidkapoor #ananyapandey #varundhawan #aliabhatt #fashionblogger #shraddhakapoor #janhvikapoor #kartikaaryan #katrinakaif #jacqlinefernandez #tigershroff #kritisanon #fashion #priyankachopra #manavmanglani #saraalikhan #vickykaushal #viralbhayani #bollywoodstyle #arjunkapoor #rajkumarrao #deluxeBollywood

    A post shared by deluxeBollywood(news) (@deluxebollywood_) on

    सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के लव अफेयर की कहानी पिछले कई दिनों से समाचार पत्रों की सुर्खियां बन रही हैl हालांकि दोनों ने कभी भी अपने को प्यार को स्वीकार नहीं किया है लेकिन दोनों की नज़दीकियां इस बारे में बहुत कुछ बताती हैl

    यह भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show के Kiku Sharda पर लगा ये संगीन आरोप, FIR दर्ज

    सारा अली खान और कार्तिक आर्यन जल्द फिल्म लव आजकल के रीमेक में नजर आएंगेl इस फिल्म का निर्देशन इम्तिआज़ अली ने किया हैl यह फिल्म 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होने वाली हैl

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप