Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Kapil Sharma Show के Kiku Sharda पर लगा ये संगीन आरोप, FIR दर्ज

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 06 Aug 2019 09:40 PM (IST)

    The Kapil Sharma Show में बतौर हास्य कलाकार नजर आनेवाले Kiku Sharda इसके पहले भी राम रहीम की अवहेलना के मामले में भी पुलिस स्टेशन के चक्कर काट चुके हैंl

    The Kapil Sharma Show के Kiku Sharda पर लगा ये संगीन आरोप, FIR दर्ज

    नई दिल्ली, जेएनएनl द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के अभिनेता किकू शारदा (Kiku Sharda) पर 50 लाख के गबन का आरोप आर्ट डायरेक्टर नितिन कुलकर्णी ने लगाया हैl इसके साथ ही नितिन कुलकर्णी ने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में किकू शारदा के अलावा 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज (FIR) करवा दी हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नितिन कुलकर्णी ने गबन का आरोप किकू शारदा पर भी लगाया हैl गौरतलब है कि किकू शारदा द मुंबई फेस्ट (The Mumbai Fest) नामक ट्रस्ट से जुड़े हुए हैंl

    टाइम्स नाउ में छपी खबर के अनुसार पुलिस अफसर ने इस बारे में बताया है, ‘दोनों पक्षों के बीच बातचीत में तालमेल ना होने के कारण कुछ बकाया रह गया हैl हमने शिकायत मिलने के बाद एफ आई आर दर्ज कर ली है और अब जांच जारी हैl हम दोनों पक्षों की जांच विस्तार से करेंगेl’

    किकू शारदा ने उन पर लगे आरोपों का खंडन किया है और उन्होंने नितिन कुलकर्णी पर ही आरोप लगा दिए हैंl किकू शारदा द कपिल शर्मा शो के लोकप्रिय हास्य कलाकार हैं और वह बच्चा यादव की भूमिका निभाकर लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते हैंl हालांकि अब उनकी मुश्किलें एफ आई आर दर्ज होने के बाद बढ़ती नजर आ रही हैl

    यह भी पढ़ें: Aamir Khan की बेटी Ira Khan का ग्लैमरस अवतार देख आप दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां, देखें तस्वीरें

    द कपिल शर्मा शो में बतौर हास्य कलाकार नजर आनेवाले किकू शारदा इसके पहले भी राम रहीम की अवहेलना के मामले में भी पुलिस स्टेशन के चक्कर काट चुके हैंl द कपिल शर्मा शो में किकू शारदा का अपना एक महत्व हैl इसके चलते वह लोकप्रिय भी हैंl उनकी और भारती सिंह की जोड़ी देखते बनती हैंl

    फोटो क्रेडिट- the kapil sharma show youtube 

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप