Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: थिएटर्स में 'विक्की विद्या' दिखा पाई कमाल या हो गई फुस्स, दर्शकों से जानें रिव्यू
कॉमेडी फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video X Review) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं और कॉमेडी का तड़का लगाने मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) भी आई हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर दर्शकों ने कैसा रिव्यू मिला है चलिए आपको बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्त्री 2 में धमाल मचाने के बाद एक बार फिर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) विक्की बनकर बड़े पर्दे पर लौट आए हैं। स्त्री ने तो बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी, लेकिन अब राजकुमार के लिए विक्की विद्या का वो वाला वीडियो (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) सबसे बड़ी परीक्षा बनकर आया है। यह फिल्म सिनेमाघरों में देखने लायक है या नहीं, दर्शकों ने इसका फैसला सुना दिया है।
राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो एक कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें राजकुमार राव के साथ लीड रोल में तृप्ति डिमरी हैं। फिल्म में कई ऐसे कलाकार भी हैं, जो अपनी कॉमेडी के लिए मशहूर हैं जिनमें विजय राज, अर्चना सिंह पूरन, टीकू सुल्तानिया, अश्विनी कालसेकर शामिल हैं। यही नहीं, मल्लिका शेरावत भी सालों बाद कॉमेडी जॉनर में वापसी कर रही हैं और उनकी एंट्री ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ाई है।
11 अक्टूबर को आखिरकार यह फिल्म सिनेमाघरों में आ गई। ऐसे में दर्शकों ने फिल्म को कैसा रिव्यू दिया है, चलिए जानते हैं।
एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म
एक यूजर ने फिल्म को एंटरटेनमेंट से फुल बताया है। यूजर ने लिखा, "एंटरटेननिंग। हंसी का रोलकोस्टर। कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न हैं जो दर्शकों को बांधे रखती है। राजकुमार राव की परफॉर्मेंस बेस्ट थी। तृप्ति डिमरी की कॉमिक टाइमिंग भी जबरदस्त थी। जिगरा को स्किप कीजिए और परिवार के साथ विक्की विद्या और वो वाला वीडियो देखिए।" साथ ही यूजर ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया।
यह भी पढ़ें- 'विक्की' बनकर दोबारा पास होंगे राजकुमार राव? Vicky Vidya Ka Woh Wala Video इतने करोड़ से कर सकती है ओपनिंग?
#VickyVidyaKaWohWalaVideo #Review
Entertaining⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️
Full Rollercoaster of laughter. Thr are many twists and turn too that hold up the audience@RajkummarRao at his best, #TriptiDimri comic timing is also Awsm.Skip #Jigra & watch #vvkwv go with your #Family ❤️🔥 #blockbuster pic.twitter.com/xAfWGcvaa5
— Love.prem98 (@LPrem98) October 10, 2024
ऑन-पॉइंट है कॉमेडी
एक यूजर ने लिखा, "शानदार फिल्म। यह उन चुनिंदा फिल्मों में से एक है, जो लगभग हर स्तर पर सफल होती है जहां हर कैरेक्टर, सीन, कॉस्ट्यूम और कॉमेडी सभी फिल्म को धमाकेदार बनाती है। यह फिल्म को बार-बार देखने लायक बनाती है।"
#VickyVidyaKaWohWalaVideo 5⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️Great Movie:It’s 1of the rare movie that succeeds on almost every level, where each character,scene,costume, and joke firing on all cylinders to make a film worth repeated viewings.❤️🔥@writerraj 🫡🫡@bollywood_life #ShehnaazGill #TriptiDimri pic.twitter.com/z7WviyURA8
— Love.prem98 (@LPrem98) October 11, 2024
राजकुमार राव की फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश में हुई है। फिल्म को लेकर एक यूजर ने कहा, "ऋषिकेश से पहला दिन पहला शो देख रहा हूं। बहुत मजा आ रहा है। हमारे ऋषिकेश को इतनी खूबसूरती से दिखाने के लिए धन्यवाद।"
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो की एडवांस बुकिंग ठीक-ठाक हुई है। फिल्म का आलिया भट्ट की मूवी जिगरा से क्लैश हो रहा है। ऐसे में दोनों फिल्मों में से कौन बॉक्स ऑफिस पर जीतता है, यह ओपनिंग डे कलेक्शन से साफ हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।