Vicky Kaushal ने शेयर किया शादी का 'जूता छुपाई' किस्सा, बोले- कटरीना ने लगाई थी बहनों को डांट !
Katrina Kaif Vicky Kaushal कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर साल 2021 को 700 साल पुराने राजस्थान के बरवाड़ा स्थित सिक्स सेंस फोर्ट होटल में शाही अंदाज में शादी रचाई थी। वही अब एक्टर ने अपनी शादी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Katrina Kaif Vicky Kaushal: बॉलीवुड इंडस्ट्री का मोस्ट फेवरेट कपल कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने हाल ही में अपनी शादी की पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी। इस कपल ने 9 दिसंबर साल 2021 को 700 साल पुराने राजस्थान के बरवाड़ा स्थित सिक्स सेंस फोर्ट होटल में शाही अंदाज में शादी रचाई थी। इस कपल ने अपनी शादी को एक दम सीक्रेट रखा था। जब इस कपल की शादी हुई है तब से ये कपल लगतार आए दिन अपनी वेडिंग को लेकर एक न एक नया खुलासा करता नजर आया है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ।
विक्की ने 'जूता छुपाई' को लेकर किया खुलासा
हाल ही में विक्की कौशल फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' में नजर आए हैं। बीते दिनों वह अपनी फिल्म का प्रमोशन करने कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपनी शादी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों का भी खुलासा किया। इन्हीं में से एक था 'जूता छुपाई' का वो किस्सा जिसे उन्होंने पूरे एक साल बाद शेयर किया है। एक्टर ने कहा मेरी शादी में जूता चुराई को लेकर काफी बड़ा अमाउंट मांगा था, लेकिन उन्होंने कोई पैसे नहीं दिए थे।
कटरीना कैफ ने लगाई थी डांट
शो में कपिल शर्मा ने विक्की कौशल से पूछा कि कटरीना की छह बहने हैं। ऐसे में जूता चुराई की रस्म के दौरान तो आप लुट गए होंगे। इसके बाद में एक्टर ने जब मैं मंडप में जा रहा था, तो कटरीना की बहनें आईं और मेरी टांग खींचने लगीं। भाई बोले, जूते नहीं लेने देंगे। मैंने कहा कि ले लो जो लेना है और कटरीना की बहनों ने मेरे जूते कहीं छिपा दिए। विक्की ने आगे कहा कि जब हमारे फेरे खत्म हुए, तो कटरीना सनसेट से पहले कुछ तस्वीरें क्लिक करवाना चाहती थी। सूरज डूब रहा था और मेरे पास मेरे जूते नहीं थे। उस टाइम कटरीना ने सबको डांट लगाई, बोली- जूता कहां है इसका? ऐसे में कटरीना ने अपनी बहनों से जूते लेकर आने के लिए कहा। कटरीना की बहनें मेरे से जूते वापस करने से पहले पैसे लेना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता पैसों का लेकिन जूते लाओ। आगे उन्होंने बताया कि फ्री में जूते आए थे।
कटरीना और विक्की की आने वाली फिल्में
बता दें कि श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में कटरीना कैफ लीड रोल में नजर आने वाली हैं। क्रिसमस के मौके पर फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हुआ था। इस फिल्म के अवाला जल्द जी ले जा में नजर आएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।