Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tunisha Sharma Death: तुनिषा के चाचा ने पुलिस की जांच पर उठाए सवाल, बोले- 'लव जिहाद' की वजह से गई भतीजी की जान

    Tunisha Sharma Death तुनिषा शर्मा के चाचा ने पुलिस की चांज पर सवाल उठाए हैं। साथ ही कही कि उनकी भतीजी की जान लव जिहाद के कारण गई है और पुलिस इस एंगल पर जांच कर ही नहीं रही।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Thu, 29 Dec 2022 07:40 AM (IST)
    Hero Image
    Tunisha Sharma Death, Tunisha uncle Pawan Sharma

    नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत मामले में हर पल कुछ नए अपडेट सामने आ रहे हैं। फिलहाल तो एक्ट्रेस के चाचा पवन शर्मा इस केस की चांज लव जिहाद एंगल से करवाना चाहते हैं। उन्होंने पुलिस से गुजारिश की है उनकी भतीजी की मौत का कारण लव जिहाद है और इसे ध्यान में रखते हुए है शीजान से पूछताछ की जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाचा ने पुलिस पर उठाए सवाल

    इंडिया टुडे से बातचीत में पवन शर्मा ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह 100 प्रतिशत लव जिहाद का मामला है। लेकिन मैं चाहता हूं कि पुलिस इसकी जांच करे। हम चाहते हैं कि मौत के मामले की जांच हर एंगल से की जाए। हमें नहीं पता कि यह सुसाइड है या क्या। हमारे सामने कोई वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं आई है।'

    लव जिहाद के एंगल से जांच की मांग

    उन्होंने तुनिषा शर्मा की मौत को आत्महत्या का मामला बताने पर भी पुलिस पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा,'पुलिस प्रशासन उचित जांच के बिना कैसे दावा कर सकता है कि यह एक आत्महत्या है? पहले पूरी जांच कर लें, तब पता चलेगा कि यह सुसाइड है या लव जिहाद।'

    शीजान पर लगाए संगीन आरोप

    उन्होंने यह भी दावा किया कि पुलिस ने तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में परिवार के सदस्यों के बयान अब तक  नहीं लिए हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या तुनिषा के अंतिम संस्कार में शीजान का परिवार आया था, पवन शर्मा ने कहा, 'अगर वे शोक व्यक्त करने आए होते, तो वे हमसे मिलते, लेकिन हमें नहीं पता कि उनके परिवार से कोई आया था या नहीं।'

    24 दिसंबर को हुई थी मौत

    बता दें कि तुनिषा शर्मा अपने टीवी शो अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल की शूटिंग कर रही थीं, जब उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार उन्होंने नायगांव में मेकअप रूम में सेट पर अपना जीवन खत्म किया था। तुनिषा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    पुलिस रिमांड पर है शीजान

    तुनिषा की मौत के बाद, पुलिस ने उसके को-स्टार शीजान मोहम्मद खान को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत गिरफ्तार कर लिया। 

    ये भी पढ़ें

    Tunisha Sharma को सुसाइड से एक हफ्ते पहले आया था पैनिक अटैक, एक्ट्रेस की मां ने कहा- शीजान खान ने दिया धोखा

    Varun Dhawan Video: वरुण धवन ने नाचते-गाते खास अंदाज में साल 2022 को कहा अलविदा, देखें वीडियो