Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katrina Kaif से शादी के बाद पूरी तरह बदल गए हैं Vicky Kaushal, बोले- 'ऐसा मैं 33 साल में नहीं था...'

    Vicky Kaushal ने अपनी लेडी लव Katrina Kaif से साल 2021 में शादी की थी। विक्की का कहना है कि कटरीना से शादी के बाद उनकी जिंदगी बिल्कुल बदल गई है। अब वह पहले से ज्यादा शांत और मेच्योर हो गए हैं। उन्होंने अपनी पत्नी को अपना घर बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें जैसी पार्टनर चाहिए थी उन्हें वैसी ही मिली है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 27 Feb 2024 03:18 PM (IST)
    Hero Image
    कटरीना से शादी के बाद बदल गए हैं विक्की कौशल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बी-टाउन के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। कपल ने कुछ समय तक एक-दूसरे को गुपचुप डेट करने के बाद 9 दिसंबर 2021 को शादी कर ली थी। एक हालिया इंटरव्यू में विक्की ने खुलासा किया कि शादी के बाद उनकी जिंदगी एकदम बदल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्की कौशल ने अपनी लेडी लव कटरीना कैफ के साथ शादी के बाद की जिंदगी के बारे में खुलकर बात की। अभिनेता ने कहा कि कटरीना वैसी पार्टनर हैं, जिनकी वह हमेशा से ख्वाहिश करते थे। उन्होंने अपनी पत्नी को अपना घर बताया। शादी के बाद जिंदगी के बदलाव के बारे में भी विक्की ने कहा कि वह अब बहुत मेच्योर हो गए हैं।  

    कटरीना से शादी कर मेच्योर हो गए विक्की

    विक्की कौशल ने जीक्यू के साथ बातचीत में कहा, "मैं यहां तक कहूंगा कि पिछले ढाई सालों में मैं इतना मेच्योर हो गया हूं, उतना मैं अपनी जिंदगी के 33 साल में भी नहीं था। 10 में से 8 बार मुझे यह एहसास हुआ, "ओह, अच्छा इसका अलग दृष्टिकोण था, लेकिन मैं अपनी बात पर अड़ा हुआ था।" छोटी-छोटी बातों से लेकर, जैसे कि ऑनलाइन कौन सा खाना ऑर्डर करना है, कहां छुट्टियां मनानी हैं और सीरियस टॉपिक्स पर, हम हर चीज पर चर्चा करते हैं।"

    यह भी पढ़ें- Vicky Kaushal के अनसीन वीडियो को देख फैंस हुए दंग, बोले- 'कटरीना इसे कैसे मिल गई'

    कटरीना के साथ विक्की को मिलता है सुकून

    विक्की ने कटरीना को लेकर आगे कहा, "जब चीजें हम दोनों को लेकर काम करती हैं तो हम तय करते हैं कि हमें क्या करना है। कल्पना कीजिए कि यह आपकी छुट्टी का दिन है। बाहर बारिश हो रही हे। एक खूबसूरत शांति छा गई है और ऐसा कुछ भी नहीं है जो आपको भविष्य के बारे में डरा रहा हो या अतीत पर पछतावा कर रहा हो। आप बस वहां शांत महसूस कर रहे हैं। जब मैं उनके साथ होता हूं तो ऐसा ही होता है।"

    विक्की कौशल ने कटरीना को बताया अपना घर

    विक्की कौशल ने यह भी कहा कि वह जब कटरीना कैफ के साथ रहते हैं तो वह कैसा महसूस करते हैं। अभिनेता ने कहा, "मुझे किसी चीज की जल्दबाजी नहीं होती है। यह बहुत अच्छी फीलिंग होती है। मैं सोचता था कि जिस दिन मैं उस व्यक्ति से मिलूंगा जिसके साथ मैं घंटों तक चुपचाप बैठ सकता हूं और उस मौन को महसूस नहीं कर सकता, वह मेरे लिए बना होगा। कैटरीना के साथ ऐसा ही एहसास है।"

    Katrina Kaif Vicky Kaushal

    विक्की ने आगे कहा, "वह मेरा घर हैं। प्यार किए जाने, देखभाल किए जाने और बदले में किसी की देखभाल करने और उसे गहराई से प्यार करने का एहसास, मुझे बस प्यार का वह पहलू पसंद है। इमोशनली, रेशनली, जब मैं उनके साथ होता हूं, मुझे लगता है, सब सही है।"

    डेटिंग जैसी है विक्की-कटरीना की लाइफ

    विक्की कौशल ने कहा कि डेटिंग के दिनों में जब वह कटरीना से मिलने थे, तो उनमें एक उत्साह होता था और वह आज भी बरकरार है। विक्की ने यह भी कहा कि वह खुद रोमांटिक तो नहीं हैं, लेकिन कटरीना उन्हें रोमांटिक बनाती हैं। उन्होंने खुद को जिद्दी और कटरीना को इमोशनल बताया और कहा कि उनकी पत्नी उन्हें शांत करती हैं।

    यह भी पढ़ें- Merry Christmas के बाद Katrina Kaif करेंगी बड़ा बदलाव, इस तरह के रोल और फिल्में करने की जताई इच्छा?