Vicky Kaushal Photo: लड़कियों के साथ डांस करते दिखे विक्की कौशल, बोले- बचपन से ही बैकग्राउंड डांसर...
Vicky Kaushal Photo विक्की कौशल जल्द ही शशांक घोष के निर्देशन में बनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म गोविंदा नाम मेरा में नजर आने वाले हैं। इसी बीच उनकी एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वो बतौर बैकग्राउंड डांसर डांस करते हुए दिख रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Vicky Kushal Photo: विक्की कौशल की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म गोविंदा नाम मेरा जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। गोविंदा नाम मेरा की रिलीज डेट पास आते ही मेकर्स और स्टार कास्ट की टीम अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई है। इस सबके इतर विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वो बतौर बैकग्राउंड डांसर के तौर पर डांस करते हुए दिख रहे हैं।
इस थ्रोबैक तस्वीर में नन्हें विक्की कौशल अपनी स्कूल की सहपाठियों के साथ स्टेज पर बतौर बैकग्राउंड डांसर अपनी परफॉर्मेंस दे रहे हैं। इस तस्वीर को साझा कर एक्टर ने लिखा, लाइफ में बैकग्राउंड में डांस करने का बहुत अनुभव है। उनका ये कैप्शन देखने के बाद मालूम होता है कि वो अपनी अपकमिंग फिल्म गोविंदा नाम मेरा में एक बैकग्राउंड डांस की भूमिका निभा रहे हैं और वो फिल्म में खुलकर डांस करते हुए दिखाई देंगे।
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था, विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के बीच प्यार भरी नोकझोंक दिख रही है, लेकिन अगले पल ही कोरियोग्राफर के गोविंद वाघमारे अपनी पत्नी गौरी और प्रेमिका सुकु के लव ट्रायएंगल में फंसे हुए दिख रहे हैं। जिससे तंग आकर विक्की कौशल अपनी पत्नी का मर्डर कर देता है और फिर उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं।
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
इस फिल्म में विक्की कौशल ने टाइटैनिक की भूमिका निभाई है, जबकि भूमि पेडनेकर उनकी पत्नी की भूमिका निभा रही हैं। लेकिन कियारा आडवाणी उनकी प्रेमिका की भूमिका में नजर आने वाली हैं। साथ ही विक्की फिल्म में एक कोरियोग्राफर के रूप में संघर्ष करते हुए दिखाई देंगे।
इस दिन रिलीज होगी गोविंदा नाम मेरा
शशांक खेतान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है। ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 16 दिसंबर, 2022 को स्ट्रीम होने वाली है।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे विक्की कौशल
बात अगर उनके वर्कफ्रंट विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की करें तो वो गोविंदा नाम मेरा के अलावा इस साल बैक-टू-बैक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। अभिनेता मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही फिल्म सैम बहादुर में देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में विक्की के साथ फातिमा सना शेख भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं।
इसके अलावा वो आदित्य धर की द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा, मिस्टर ले ले, जी ले जार जैसी बड़े बजट की फिल्मों में भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Fighter: असम में फाइटर की शूटिंग कर रहे ऋतिक रोशन और अनिल कपूर का वीडियो आया सामने, देखें वीडियो
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।