Sam Bahadur से Vicky Kaushal का नया पोस्टर हुआ रिलीज, बोलें- 'जिंदगी उनकी, इतिहास हमारा'
Vicky Kaushal Sam Bahadur New Poster विक्की कौशल ( Vicky Kaushal) की आने वाली फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच गुरुवार को इस फिल्म से विक्की का नया पोस्टर रिलीज हुआ है जिसमें वह दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं। विक्की ने इंस्टाग्राम पर इस लुक को साझा किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Vicky Kaushal Sam Bahadur New Poster: एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) हाल ही में फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली (The Great Indian Family) में नजर आए थे, जो पर्दे पर रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म फ्लॉप साबित हुई। अब एक्टर आने वाली मूवी 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) को लेकर चर्चा में हैं। अब इस फिल्म से विक्की का नया पोस्टर रिलीज हुआ है।
'सैम बहादुर' से विक्की का नया पोस्टर
विक्की कौशल के फैंस उनकी इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में मेकर्स ने 'सैम बहादुर' से विक्की का नया लुक जारी कर दिया है, जिसमें वह दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं। विक्की ने इंस्टाग्राम पर इस लुक को साझा किया है। इस फोटो में पर बड़े-बड़े अक्षरों में 'जिंदगी उनकी, इतिहास हमारा' लिखा है और फोटो के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, 'एक अच्छे जीवन के लिए।'
View this post on Instagram
क्रिकेट के ग्राउंड पर रिलीज होगा टीजर
फिल्म के टीजर (Teaser) की बात करे तो भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच के दौरान लॉन्च ग्राउंड पर रिलीज किया जाएगा। टीजर फिल्म के मार्केटिंग अभियान की शुरुआत करेगा। यह फिल्म भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की कहानी है, जो वर्ष 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के लिए जिम्मेदार थे। सैम बहादुर ने दुनिया का नक्शा बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस मूवी में विक्की कौशल के अलावा एक्ट्रेस फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी नजर आएंगी। यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।