Sam Bahadur Teaser: 'सैम बहादुर' टीजर को लेकर मेकर्स का बड़ा दांव, वर्ल्ड कप के इस मैच के लिए की खास प्लानिंग
Sam Bahadur Movie Teaser विक्की कौशल स्टारर फिल्म सैम बहादुर का हर कोई बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस बीच फिल्म के मेकर्स ने सैम बहादुर को लेकर एक बड़ा दांव खेला है। जल्द ही फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा और इसके लिए निर्माताओं ने वर्ल्ड कप के इस बड़े मैच में सैम बहादुर टीजर दिखाने की प्लानिंग की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Vicky Kaushal Sam Bahadur Teaser: डायरेक्टर मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैम बहादुर' को लेकर हर कोई बेताब है। विक्की कौशल स्टारर 'सैम बहादुर' की रिलीज को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। इंडियन आर्मी के फील्ड मार्शल रहे सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित इस मूवी को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
खबर है कि 'सैम बहादुर' के टीजर को रिलीज करने के बाद मेकर्स ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के एक बड़े मुकाबले का खास दिन चुना है। आइए जानते हैं कि किस मैच के मौके पर 'सैम बहादुर' का टीजर स्टेडियम में दिखाया जाएगा।
'सैम बहादुर' का टीजर इस दिन होगा रिलीज
बीते साल दिसंबर के महीने में 'सैम बहादुर' का अनाउंसमेंट वीडियो सामने आया था, जिसके बाद से हर कोई इस मूवी को लेकर उत्साहित नजर आया। अब 'सैम बहादुर' को लेकर एक बार से सुर्खियां शुरू हो गई हैं, जिसके चलते इस मूवी को लेकर एक बड़ी अहम जानकारी सामने आई है।
View this post on Instagram
तरण आदर्श के अनुसार विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' का टीजर 13 अक्टूबर को रिलीज किया जा जाएगा। मेकर्स ने इस टीजर के लिए खास प्लानिंग करते हुए भारत बनाम पाकिस्तान के वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले के दिन को चुना है।
View this post on Instagram
क्योंकि 14 अक्टूबर शनिवार को अहमदाबाद में इंडिया और पाकिस्तान की भिड़ंत होनी है और सैम बहादुर के टीजर को क्रिकेट स्टेडियम में स्कीन पर दिखाया जाएगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि 'सैम बहादुर' के मेकर्स का ये दांव कितना सफल साबित होता है।
बॉक्स ऑफिस पर 'सैम बहादुर' का इस फिल्म से क्लैश
'सैम बहादुर' के अनाउंसमेंट वीडियो के साथ इस बात की जानकारी भी दी गई थी कि विक्की कौशल की ये मूवी 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।ऐसे में अगर वास्तव में 'सैम बहादुर' आने वाले 1 दिसंबर को रिलीज होती है तो इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस क्लैश रणबीर कपूर स्टारर मूवी 'एनिमल' से होगा।
मालूम हो कि विक्की कौशल के अलावा 'सैम बहादुर' में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख लीड रोल में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें- Tiger 3: 'टाइगर' सलमान खान के बाद सामने आया 'जोया' का फर्स्ट लुक, फुल एक्शन मोड में नजर आईं कटरीना कैफ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।