Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vicky Kaushal: लालबागचा पहुंचे विक्की कौशल का हुआ बुरा हाल, धक्का-मुक्की में छूटा मां का हाथ, वायरल हुआ वीडियो

    Vicky Kaushal मुंबई में गणेश उत्सव की धूम मची है। इस त्योहार पर 10 दिनों के लिए खुलने वाला लालबागचा राजा में हर साल सितारे दर्शन के लिए आते हैं। हाल ही में विक्की कौशल ने भी लालबागचा राजा में दर्शन किए। लेकिन वह लोगों की भीड़ में इस कदर फंस गए कि वहां से बाहर निकलना उनका मुश्किल हो गया था। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Wed, 27 Sep 2023 04:20 PM (IST)
    Hero Image
    Vicky Kaushal makes visit to Laalbagcha Raja

    नई दिल्ली, जेएनएन। गणेश चतुर्थी के मौके पर कई सेलेब्स ने मुंबई के फेमस लालबागचा राजा में दर्शन किए। आम लोगों के साथ ही बी टाउन के सितारे भी इस त्योहार को पूरी श्रद्धा के साथ मनाते हैं। कोई बप्पा को घर पर विराजमान कराता है, तो कोई लालबागचा राजा जाकर उनका आशीर्वाद लेता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दिनों फराह खान, शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण, जैसे तमाम सितारों ने लालगबागचा राजा में मत्था टेका। इसी कड़ी में विक्की कौशल भी वहां बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए गए, लेकिन उनका वहां तक पहुंचना और वहां से निकलना मुश्किल हो गया।

    भीड़ में फंसे विक्की कौशल

    विक्की कौशल, लालबागचा राजा में बप्पा का दर्शन करने अपने मां और पिता शाम कौशल के साथ पहुंचे। लेकिन यहां फैंस की भीड़ ने उन्हें इस कदर घेर लिया कि उनका एक कदम भी आगे बढ़ना मुश्किल हो गया। इस भीड़ में विक्की अपनी मां का हाथ थामे हुए थे, जो क्राउड में पीछे छूटे जा रही थीं। शाम कौशल भी भीड़ में बुरी तरह फंसे रहे। विक्की कौशल इस भीड़ से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। वह अपने साथ अपनी मां को भी बाहर निकालने के लिए परेशान दिखे। हालांकि, इतनी भीड़ में भी उन्होंने आपा नहीं खोया और शांति बनाए रखा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Pranal Chavan (@pranalchavan_)

    विक्की के वीडियो पर फैंस का कमेंट

    विक्की के इस वीडियो को फैन पेज की तरफ से शेयर किया गया है, जो वायरल हो रहा है। लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, 'कुछ नहीं...उसने भीड़ में भी खुद को शांत रखा और दर्शन किया...एक कॉल मारके वीआईपी दर्शन भी ले सकता था, लेकिन उसने सही रास्ता चुना।'

    एक यूजर ने कमेंट कर बताया कि लालबागचा में भीड़ के कारण दर्शन करने में ही घंटों लग गए। विक्की के वीडियो पर इस यूजर ने कमेंट किया, 'भाई मैं कल ही गया था लालबाग चा राजा..9 घंटा लगा मुखदर्शन को..बाप रे इतनी गर्मी धक्का बुक्की, लेकिन बाद में बापा को देख कर सारी थकन गायब हो गई।'

    विक्की कौशल वर्कफ्रंट

    विक्की कौशल इन दिनों 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' को लेकर चर्चा में हैं। यह कॉमेडी मूवी है, जो कि 22 सितंबर को रिलीज हुई है। यश राज प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में उनकी जोड़ी मानुषी छिल्लर के साथ बनी है।