Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नंगे पांव लालबागचा राजा के दर पर पहुंचे Shreyas Talpade, पत्नी और बेटी संग किया दर्शन, 'पुष्पा' बनकर दिया पोज

    Updated: Tue, 26 Sep 2023 04:55 PM (IST)

    Shreyas Talpade फिल्मी सितारों को गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाते देखा गया है। हर साल बप्पा के आगमन पर ये सितारे मुंबई के फेमस लालबागचा राजा जाकर उनका आशीर्वाद जरूर लेते हैं। इस बार भी कई सितारों ने वहां बप्पा का दर्शन किया। वहीं गोलमाल फेम श्रेयष तलपड़े ने भी परिवार संग लालबागचा राजा में बप्पा का दर्शन किया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    Shreyas Talpade with Family during Laalbagcha Raja Visit

    नई दिल्ली, जेएनएन। गणेश उत्सव की धूम फिल्मी सितारों के बीच खूब देखने को मिलती है। शिल्पा शेट्टी से लेकर सलमान खान तक, इंडस्ट्री में बप्पा की पूजा करने व उन्हें मानने वाले कई सितारे हैं। कुछ ने उत्सव का समापन किया, तो कुछ पूरे 10 दिनों तक बप्पा को विराजमान कर उनका विसर्जन करते हैं। इस बीच कुछ सितारे ऐसे भी हैं, जो लालबागचा राजा (लाल बाग का राजा) जाकर बप्पा का दर्शन कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रेषस तलपड़े ने 'पुष्पा' अंदाज में दिया पोज

    हाल ही में सनी लियोन, शहनाज गिल, आयुष्मान खुराना सहित कई सितारों ने लालबागजा राजा में बप्पा के दर्शन किए। अब श्रेयष तलपड़े ने भी गणपित भगवान के लालबागचा राजा में दर्शन किए। श्रेयस ने पत्नी और बेटी सहित बेटी गणपति भगवान के दर्शन किए। इसके बाद पैपराजी के सामने 'पुष्पा' स्टाइल में पोज भी दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    यह भी पढ़ें: Chandramukhi 2 को लेकर फैंस के बीच दिखा क्रेज, फिल्म रिलीज से पहले राघव लॉरेंस ने लिया रजनीकांत का आशीर्वाद

    अल्लू अर्जुन के कैरेक्टर की करेंगे डबिंग

    बता दें कि श्रेयष तलपड़े ने 'पुष्पा: द राइज' के हिंदी वर्जन में अल्लू अर्जुन के कैरेक्टर के लिए आवाज दी थी। उनकी आवाज मे अल्लू के डायलॉग्स काफी फेमस हुए हैं। सेकंड पार्ट में भी श्रेयष तलपड़े ही अल्लू अर्जुन के कैरेक्टर को आवाज देंगे। फिल्म अगले साल 15 अगस्त को रिलीज होगी।

    श्रेषय तलपड़े वर्कफ्रंट

    श्रेयष तलपड़े की अपकमिंग फिल्म की बात करें, तो उन्हें कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की 'इमरजेंसी' में देखा जाएगा। इस फिल्म में श्रेयस, अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में नजर आएंगे। 'इमरजेंसी' फिल्म इसी साल 24 नवंबर को रिलीज हो रही है। 

    यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे ने शुरू की 'Bigg Boss 17' के लिए तैयारी, सलमान खान के शो में जाने के लिए खरीदे 200 कपड़े!

    comedy show banner
    comedy show banner