Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तीसरी मंजिल से कूद...' कैंसर हुआ तो ऐसी हो गई थी Vicky Kaushal के पिता की हालत, भगवान से मांगे 10 साल

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 12:06 PM (IST)

    विक्की कौशल के पिता को साल 2003 में अपने कैंसर के बारे में पता चला था। उस वक्त उनकी पूरी हिम्मत टूट सी गई थी और मन में बुरे-बुरे ख्याल आ रहे थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि एक बार तो उन्हें सुसाइड तक करने के बारे में सोचा लेकिन अगले ही पल सुबह सबकुछ ठीक हो गया।

    Hero Image
    विक्की कौशल के पिता, मां और कटरीना कैफ (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल ने अपनी जिंदगी के एक दर्दनाक चैप्टर के बारे में बात की। विक्की के पिता को उस वक्त गहरा सदमा लगा था जब डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें कैंसर है और कहा कि उनके बचने की संभावना बहुत कम है। साल 2003 में उन्हें इस बीमारी क बारे में पता चला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में अमन औजला के साथ पॉडकास्ट चैट में उन्होंने बताया कि कैसे इस खबर ने उन्हें इतना तोड़ दिया था कि उन्होंने अपनी जान लेने के बारे में सोचा था।

    विक्की कौशल के पिता ने क्यो लिया ये फैसला?

    शाम कौशल को बॉलीवुड और अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में 40 से ज्यादा साल हो चुके हैं साल 2003 में उनकी एक सर्जरी हुई थी जिसके बाद उन्हें अपने कैंसर के बारे में पता चला था। उन्होंने उस पल को याद करते हुए कहा,"मुझे शाम को इसकी सूचना दी गई और रात में मेरे मन में अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदने का ख्याल आया, जहां मेरा कमरा था।" उन्होंने आगे कहा, "मैंने कमजोरी की वजह से यह फैसला नहीं लिया था, बल्कि सोचा था कि जब मुझे मरना ही है, तो अभी क्यों नहीं? लेकिन सर्जरी के बाद के दर्द के कारण मैं हिल भी नहीं पा रहा था।"

    यह भी पढ़ें- 800 करोड़ कमाने वाली Chhaava की OTT पर दस्तक, फिल्म ने क्यों दर्शकों को कर दिया नाराज?

    इन फिल्मों में कर चुके हैं काम

    उस समय, कौशल इंडस्ट्री में एक स्थापित नाम बन चुके थे। उन्होंने स्टंटमैन के रूप में शुरुआत की थी और फिर 1990 की मलयालम फिल्म इंद्रजालम से स्वतंत्र एक्शन निर्देशक बन गए। बाद में कई सालों में उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर, भाग मिल्खा भाग, संजू, टाइगर जिंदा है और ऑस्कर विजेता स्लमडॉग मिलियनेयर जैसी फिल्मों के लिए स्टंट डिजाइन किए।

    एक्टर ने जताई परिवार के लिए खुशी

    उन्होंने आगे कहा,'बातचीत के बाद, मैं मौत के डर से उबर गया। अगली सुबह, मैं नई उम्मीद के साथ जगा कि बस कुछ सर्जरी हो जाएंगी और मैं ठीक हो जाऊंगा। इस घटना के बाद, जिंदगी के प्रति मेरा नजरिया बदल गया। इसने मेरी इच्छाशक्ति को मजबूत कर दिया। मैंने भगवान से 10 साल मांगे थे और आज 22 साल हो चुके हैं। सबकुछ ठीक है। परिवार खुश है। मेरे बेटे की शादी हो चुकी है और वो अपने जीवन में अच्छा कर रहे हैं।"

    यह भी पढ़ें- Operation Sindoor फिल्म के लिए अक्षय कुमार-विक्की कौशल के बीच छिड़ी जंग? ट्विंकल खन्ना ने बताई अंदर की बात

    comedy show banner
    comedy show banner