Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लॉप फिल्म से शुरू किया करियर, आज बॉलीवुड पर करता है राज, इस हैंडसम हीरो को पहचाना क्या?

    Updated: Thu, 16 May 2024 04:39 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर एक बॉलीवुड एक्टर के बचपन की तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देख आप पहचान नहीं पाएंगे कि ये आज इंडस्ट्री के बड़े-बड़े एक्टर्स को धूल चटाता है। 12 साल के करियर में इस अभिनेता ने खुद के अभिनय को साबित किया है। आज इस एक्टर का बर्थडे है। इस खास मौके पर देखिए उसके बचपन की फोटो।

    Hero Image
    फोटो में दिख रहा ये क्यूट बच्चा है बॉलीवुड का हैंडसम हीरो। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत में यूं तो कई कलाकार आते हैं, मगर नाम कम ही कमा पाते हैं। 12 साल पहले एक ऐसा ही कलाकार बॉलीवुड में आया। दुबला-पतला और सांवला रंग..., पहली फिल्म में छोटा-मोटा रोल किया लेकिन दूसरी फिल्म में लीड रोल निभाकर सभी का ध्यान खींचा। भले ही पहली फिल्म हिट न हो पाई हो, लेकिन अपने अभिनय का लोहा तो मनवा ही लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्टर के बचपन की फोटो वायरल

    आज इस हैंडसम हंक का बर्थडे है। सोशल मीडिया पर एक्टर के बचपन की फोटो वायरल हो रही है। फोटो में दिख रहा ये छोटा सा बच्चा आज सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक है। इस एक्टर को 5 साल पहले नेशनल अवॉर्ड (National Awards) जीता था। पिछले साल ही इस हीरो ने एक बायोपिक दी जो ज्यादा बिजनेस भले ही न कर पाई हो लेकिन अपने किरदार के लिए उन्होंने तारीफें बहुत बटोरी। अभी भी आपने नहीं पहचाना?

    Vicky Kaushal

    भाई ने विश किया बर्थडे

    फोटो में दिख रहा ये क्यूट बच्चा कोई और नहीं बल्कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) है। आज उनका 36वां बर्थडे है। इस खास मौके पर उनके भाई सनी कौशल (Sunny Kaushal) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिनेता के एक बचपन और दूसरी बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं। फोटोज के साथ सनी ने कैप्शन में लिखा, "36 सालों में ज्यादा तो कुछ नहीं बदला। हैप्पी बर्थडे क्यूटी।"

    Vicky kaushal birthday

    यह भी पढ़ें- Vicky Kaushal नहीं बन पाते स्टार, अगर पिता ने नहीं दिखाया होता रास्ता, हाथ से फिसल जाती ये ब्लॉकबस्टर फिल्म

    विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्में

    'सैम बहादुर' से तारीफें बटोरने वाले विक्की कौशल अपनी आगामी फिल्मों के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। वह जल्द ही 'छावा' (Chhaava) में नजर आएंगे। इसके अलावा अभिनेता के पास संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' (Love and War) भी है, जिसमें वह आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे। विक्की की अपकमिंग फिल्मों में 'बैड न्यूज' का नाम भी शामिल है। वह तृप्ति डिमरी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे। 

    यह भी पढ़ें-  Vicky Kaushal Birthday: 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की शूटिंग के दौरान जेल पहुंच गये थे विक्की, जानें क्या था मामला