Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katrina kaif Vicky kaushal: राजस्थान में नया साल मनाएंगे विक्की और कटरीना, शेयर कीं जंगल सफारी तस्वीरे

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Thu, 29 Dec 2022 12:41 PM (IST)

    Katrina kaif Vicky kaushal कटरीना कैफ और विक्की कौशल अपना नया साल विदेश में नहीं बल्कि भारत में ही सेलिब्रेट करने वाले हैं। इसका खुलासा खुद इस कपल ने किया है। विक्की और कटरीना राजस्थान में सेलिब्रेट करेंगे नया साल।

    Hero Image
    Katrina Kaif, Vicky Kaushal, New Year celebration

    नई दिल्ली, जेएनएन। Katrina kaif Vicky kaushal: कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने 25 दिसंबर को परिवार और दोस्तों के साथ क्रिसमस डे (Christmas Day) सेलिब्रेट किया था। इस सेलिब्रेशन के बाद ये कपल न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए मुंबई से दूर जा चुका है। 27 दिसंबर की सुबह दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा था कि ये दोनों नए साल के जश्न के लिए विदेश रवाना हुए हैं, लेनिक ऐसा नहीं हुआ। विक्की और कटरीना अपना नया साल भारत में ही सेलिब्रेट करने वाले हैं। इसका खुलासा खुद इस कपल ने किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्की और कटरीना राजस्थान में सेलिब्रेट करेंगे नया साल

    बुधवार शाम विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की कुछ तस्वीर साझा की थी, इन फोटो में घने जंगल में नजर आए। इसी के साथ उन्होंने एक लेपर्ड की भी फोटो शेयर की थी। इसके कैप्शन में लिखा था - हम 2023 की ओर बढ़ रहे हैं।

    कटरीना कैफ ने शेयर की तस्वीर

    विक्की के बाद अब कटरीना कैफ ने भी वेकेशन की कुछ फोटोज साझा की है। इन फोटोज में कटरीना पति विक्की संग जंगल के बीचो-बीच बैठी नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की डांगरी पहनी हुई है। तो वहीं विक्की कैजुअल कुल में नजर आ रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने कई जानवरों की भी तस्वीरे शेयर की है और कैप्शन में लिखा- इतना जादुई... मुझे लगता है कि यह मेरी पसंदीदा जगहों में से एक है।

    लेपर्ड सफारी करते नजर आया कपल

    ये कपल जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिए में हैं। यहां एक होटल में रुके हैं। खबरों की माने तो मंगलवार शाम को दोनों होटल से निकलकर मीणों की ढाणी में स्थित वरकण माता मंदिर दर्शन के लिए गए थे। कुछ समय रुकने के बाद दोनों जंगल सफारी कर होटल में चले गए थे। होटल में इनके कहने पर खास मारवाड़ी फूड बनाया गया।

    कटरीना और विक्की की अपकमिंग फिल्में

    कटरीना कैफ जल्द फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में नजर आने वाली हैं। क्रिसमस के मौके पर फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हुआ था। इस फिल्म के अवाला जल्द जी ले जा में नजर आएंगी। वहीं विक्की कौशल हाल गोविंदा नाम मेरा में नजर आए थे।

    यह भी पढ़ें- Nitin Manmohan Passes Away: मशहूर फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन का निधन

    यह भी पढ़ें- Vicky Kaushal ने शेयर किया शादी का 'जूता छुपाई' किस्सा, बोले- कटरीना ने लगाई थी बहनों को डांट !