फिल्मों और वेब सीरीज में अश्लीलता परोसने पर फूटा रंजीत का गुस्सा, कहा- 'परिवार के सामने होती है शर्मिंदगी'
गुजरे दौर के दिग्गज अभिनेता रंजीत को आज के कंटेंट में अश्लीलता नजर आती है। रंजीत ने ओटीटी स्पेस की फिल्मों और वेब सीरीज पर निशाना साधा और इसे परिवार के सामने शर्मसार करने वाला बताया। रंजीत ने ओटीटी पर मौजूद फिल्मों और वेब सीरीज में अश्लीलता के बढ़ते ट्रेंड पर चिंता जताई और इसे कंटेंट में गैर जरूरी बताया

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रंजीत गुजरे दौर के जाने- माने अभिनेता हैं। फिल्मों में एक्टर दुष्कर्म के सीन करने के लिए फेमस थे। हालांकि, उन्हें आज के कंटेंट में ज्यादा अश्लीलता नजर आती है। रंजीत ने ओटीटी स्पेस की फिल्मों और वेब सीरीज पर निशाना साधा और इसे परिवार के सामने शर्मसार करने वाला बताया।
रंजीत ने ओटीटी पर मौजूद फिल्मों और वेब सीरीज में अश्लीलता के बढ़ते ट्रेंड पर चिंता जताई और इसे कंटेंट में गैर जरूरी बताया
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Teaser Out: झन्नाटेदार है 'पुष्पा: द रूल' का टीजर, अब तक नहीं देखा होगा अल्लू अर्जुन का ऐसा अवतार
रंजीत नहीं देखते भारतीय फिल्में
रंजीत ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में खुलासा किया कि फिल्म इंडस्ट्री से होने के बावजूद उन्होंने गिनती की फिल्में कोविड- 19 के दौरान देखी। उन्होंने कहा, "कोविड के वक्त आप यकीन नहीं करेंगे कि मैं सिर्फ 2 से 3 फिल्में ही देखी। इनमें दो ऐतिहासिक और एक भारतीय फिल्म थी। मैं इसके अलावा कुछ नहीं देखा।"
परिवार के सामने होती है शर्मिंदगी
रंजीत ने फिल्मों में अभद्र भाषा और सीन बढ़ते इस्तेमाल पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि ऐसी चीजें अक्सर इंसान को उनके परिवार या स्टाफ के सामने अनकंफर्टेबल कर देती हैं। उन्होंने कहा, "आजकल फिल्मों में अश्लीलता और अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया जाता है जिससे आपको अपने स्टाफ और परिवार के सदस्यों के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है।"

कंटेंट देख रंजीत को आती है शर्म
दिग्गज अभिनेता ने इसके साथ ही फिल्मों में शॉट के बीच दुष्कर्म के सीन और आइटम नंबर को दिखाए जाने पर भी नाराजगी जाहिर की और कहा कि ये सब देख उन्हें शर्म आती है। उन्होंने कहा, "इस देश में विज्ञापनों में भी क्या हो रहा है, विज्ञापनों में जुआ दिखाया जा रहा है। मुझे शर्म आती है।"
यह भी पढ़ें- ईद पर रिलीज हुई इन फिल्मों ने काटा गदर, अक्षय कुमार या अजय देवगन नहीं, ये एक्टर है बॉक्स ऑफिस का असली सुल्तान
याद आया गुजरा दौर
रंजीत ने आज के आइटम सॉन्गस की तुलना 80 के दशक से की। उन्होंने कहा कि वहीदा रहमान, हेलेन और बिंदु जैसी दिग्गज अभिनेत्रियां भी आइटम सॉन्ग करनी थी, लेकिन उनके डांस में ग्रेस होता था और वो इसमें ट्रेंड होती थीं। यहां तक कि उनके कपड़े भी मर्यादा होते थे और बिल्कुल भी रिवीलिंग नहीं होते थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।