Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवदास की 'पारो' सुचित्रा सेन नहीं रहीं

    By Edited By:
    Updated: Fri, 17 Jan 2014 11:14 AM (IST)

    अपनी सादगी, सौंदर्य और अभिनय के लिए मशहूर बांग्ला और हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री सुचित्रा सेन का हर्ट अटैक से निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहीं सेन की हालत कल रात से ज्यादा ही गंभीर हो गई थी। उन्होंने कोलकाता के वेल व्यू अस्पताल में शुक्रवार को सुबह

    मुंबई। अपनी सादगी, सौंदर्य और अभिनय के लिए मशहूर बांग्ला और हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री सुचित्रा सेन का हार्ट अटैक से निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहीं सेन की हालत कल रात से ज्यादा ही गंभीर हो गई थी। उन्होंने कोलकाता के वेल व्यू अस्पताल में शुक्रवार को सुबह 8.25 पर अंतिम सांस ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : बीमार सुचित्रा सेन से मिलीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

    सेन के निधन से जहां फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है, वहीं उनके शव को लेकर अस्पताल के बाहर हंगामा हो रहा है। सूत्रों ने बताया कि उनकी अंतिम इच्छा थी कि उनके शव को उनके परिवार के अलावा कोई और देख न पाए, लेकिन डॉक्टरों की ओर से इस खबर को जगजाहिर करने के बाद उनके परिवार की ओर से नाराजगी व्यक्त की जा रही है। बताया जा रहा है कि अभी तक अस्पताल से उनका शव बाहर निकाला नहीं गया है।

    साल 1955 में बिमल राय की फिल्म देवदास में पारो का किरदार निभारकर लोकप्रिय होने वाली सुचित्रा लंबे समय बीमार चल रही थीं। बीती रात उनकी हालत काफी नाजुक हो गई थी। 28 दिसंबर को उनकी हालत ज्यादा गंभीर हो गई थी, उसके बाद से ही उनके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव हो रहे हैं। कल रात से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

    डॉक्टर सुब्रत मित्रा ने बीते दिनों बताया कि 82 वर्षीय सेन बहुत कमजोर हो गई थीं। उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया था। उनके गुर्दो ने काम करना बंद कर दिया था। उन्हें लगातार ऑक्सीजन थैरेपी, चेस्ट फिजियोथेरेपी और नेबुलाइजेशन पर रखा जा रहा था।

    इस अभिनेत्री ने अपने शानदार अभिनय से हिंदी सिनेमा में एक अलग ही जगह बनाई थी। बांग्ला सिनेमा को सफलता के मुकाम में पहुंचाने में सेन का बहुत बड़ा योगदान है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर