Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जिंदगी बर्बाद कर ली', अमिताभ बच्चन संग बेटी Rekha के लिंकअप पर छलका था पिता का दर्द?

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 06:30 PM (IST)

    वेटरन एक्ट्रेस रेखा (Rekha) अपने एक्टिंग करियर के अलावा निजी जिंदगी की लेकर काफी लाइमलाइट में रही हैं। खासतौर पर अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) संग रेखा को लेकर चर्चाएं काफी रही हैं। एक बार इस मामले को लेकर अभिनेत्री के पिता और मशहूर एक्टर जेमिनी गणेशन ने खुलकर बात की थी।

    Hero Image
    वेटरन एक्ट्रेस रेखा और उनके पिता (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रेखा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकाराएं हैं। दशकों तक सिनेमा में दिग्गज एक्ट्रेस के तौर पर अपनी धाक जमाने वालीं रेखा (Rekha) की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ हमेशा से चर्चा का विषय बनी है। इतना ही नहीं उनकी निजी जिंदगी किसी फिल्म कहानी से कम नहीं रही है। बॉलीवुड के महा नायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ अभिनेत्री का नाम खूब जुड़ा था। जो इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बनी रही। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले को लेकर एक बार रेखा के पिता और सिनेमा जगत के फेमस एक्टर जेमिनी गणेशन (Gemini Ganesan) ने खुलकर बात की थी। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा था। 

    जब रेखा और अमिताभ को लेकर बोले थे गणेशन

    सिनेमा जगत में सेलेब्स के लिंकअप की खबरें हमेशा से चर्चा का विषय बने रहे हैं। ऐसे मामलों का चलन काफी समय से चलता आ रहा है। जिससे अमिताभ बच्चन और रेखा का नाम भी अछूता नहीं रहा है। 70 के दशक में इनके लिंकअप की खबरें तेज होने लगीं और इंडस्ट्री में तरह-तरह के रूमर्स आने लगे।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    इस मामले को लेकर रेखा के पिता और एक्टर जेमिनी गणेशन ने ओल्ड स्टार एंड स्टाइल मैगजीन को दिए इंटरव्यू में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था- लोग मुझसे कहते हैं कि अमिताभ संग संबंध बनाकर रेखा ने अपनी निजी जिंदगी बर्बाद कर ली है। इस मामले को लेकर मैं उनसे बात नहीं करता हूं, अब इस पर मैं क्या करूं।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    जब मैंने सालों पहले सावित्री और पुष्पावली से शादी की थी, तो सबको परेशानी होने लगी थी। इसे इंडस्ट्री का सबसे बड़ा स्कैंडल माना गया था और अब फिर दिलीप कुमार-आसमा या फिर धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की शादी को लेकर कोई हैरान नहीं होता है। मेरा मानना कि इंडस्ट्री में शादी के बाद संबंधों को लेकर मैं हमेशा से ट्रेंड सेंटर बना रहा। 

    2005 में हुआ था जेमिनी का निधन

    साल 1954 में जेमिनी गणेशन और उनकी तीसरी पत्नी पुष्पावली के घर रेखा के रूप में एक बेटी का जन्म हुआ। एक कलाकार के तौर पर रेखा ने अपने पिता की तरह सिनेमा में बहुत सफलता हासिल की और उनका नाम रोशन किया। 2005 में जेमिनी का निधन हो गया और रेखा के सिर हमेशा-हमेशा के लिए पिता का साया उठ गया था। 

    यह भी पढ़ें- फिल्म से निकाला, सीन काटे... Rekha ने अपनी ही सहेली से छीनी मूवी, सालों बाद एक्ट्रेस का चौंकाने वाला खुलासा

    यह भी पढ़ें- ज्यादा किसिंग सीन रखने को लेकर जिद पर अड़ गया था साउथ एक्टर! डायरेक्टर के सामने की थी मनमानी