Akshay Kumar से लेकर हेमा मालिनी ने दिवंगत अभिनेता Manoj Kumar को किया याद, अजय देवगन ने बताया 'परिवार'
दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार (Manoj Kumar Death) का मुंबई के कोकिलाबेन बेन अस्पताल में सुबह निधन हो गया। वे 87 साल के थे। पीएम मोदी से लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उनके निधन पर शोक जताया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। मनोज कुमार को उनकी देशभक्ति फिल्मों के लिए उनके फैन्स भी उन्हें खूब याद कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का शुक्रवार सुबह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया। वे 87 साल के थे। भारत कुमार के नाम से मशहूर इस महान अभिनेता को 1992 में पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। उनके निधन की खबर से न केवल प्रशंसक बल्कि मशहूर हस्तियां भी दुखी हैं। करण जौहर, अजय देवगन, सुधीर मिश्रा, मधुर भंडारकर समेत बी-टाउन की कई हस्तियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और सिनेमा में उनके योगदान को याद किया।
अक्षय कुमार न दी श्रद्धांजलि
अक्षय कुमार ने एक्स पर लिखा 'मैं उनसे सीखता हुआ बड़ा हुआ कि हमारे देश के लिए प्यार और गर्व से बढ़कर कोई भावना नहीं है और अगर हम एक्टर इस भावना को दिखाने में आगे नहीं आएंगे, तो कौन करेगा? इतने अच्छे इंसान और हमारे बिरादरी की सबसे बड़ी संपत्तियों में से एक। RIP मनोज सर. ओम शांति।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में जन्मे हरिकृष्ण गोस्वामी से कैसे बने 'भारत' के Manoj Kumar? 3 सुपरस्टार्स ने दिखाया सिनेमा का रास्ता
I grew up learning from him that there’s no emotion like love and pride for our country. And if we actors won’t take the lead in showing this emotion, who will? Such a fine person, and one of the biggest assets of our fraternity. RIP Manoj Sir. Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/sr8U4Wkqgq
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 4, 2025
हेमा मालिनी ने चार फिल्मों में किया काम
हेमा मालिनी ने मनोज कुमार के साथ 4 फिल्मों में काम किया। ये फिल्में थीं संन्यासी, दस नंबरी, क्रांति और संतोष। हेमा मालिनी ने कहा,"उन्होंने सालों में जितनी भी फिल्में बनाईं सभी देशभक्ति से भरी थीं। वह भाजपा में भी शामिल हुए, हालांकि स्वास्थ्य कारणों से वे ज्यादा दिन रह नहीं पाए, लेकिन उन्हें बीजेपी पार्टी बहुत पसंद थी। मैं उनसे पूछती थी कि आप अब फिल्में क्यों नहीं बनाते, क्योंकि आपके जैसे फिल्मकार अब नहीं रहे। वह कहते थे - हां, मैं बनाऊंगा। यह दुखद है कि वह अब हमारे बीच नहीं हैं। मेरी उनके साथ खूबसूरत यादें हैं। वह गानों को फिल्माने में माहिर थे..."
अनूप जलोटा को दिया था गाने का मौका
दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर गायक अनूप जलोटा ने कहा, "मैं मनोज कुमार जी के निधन से बहुत दुखी हूं, क्योंकि वह फिल्म इंडस्ट्री और फिल्म जगत में मेरे गॉडफादर थे। उन्होंने मुझे फिल्म शिरडी के साईं बाबा में गाने का मौका दिया और मुझे लाइमलाइट में ला दिया। उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ था। जब भी मैं उनसे मिलता, वह अपना हाथ मेरे सिर पर रखते और मुझे आशीर्वाद देते। उनका जाना वाकई दिल तोड़ने वाला है क्योंकि वह एकमात्र निर्माता और निर्देशक थे जिन्होंने भारतीयों में देशभक्ति जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हमारे देश ने उनके योगदान के लिए उन्हें बहुत सम्मान दिया और उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया..."
देखें: दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर गायक अनूप जलोटा ने कहा, "मैं मनोज कुमार जी के निधन से बहुत दुखी हूं, क्योंकि वह फिल्म इंडस्ट्री और फिल्म जगत में मेरे गॉडफादर थे। उन्होंने मुझे फिल्म शिरडी के साईं बाबा में गाने का मौका दिया और मुझे लाइमलाइट में ला दिया। उनका आशीर्वाद… pic.twitter.com/VHA7gPFk4z
— IANS Hindi (@IANSKhabar) April 4, 2025
एक्टर जैकी श्रॉफ ने टूटे दिल की इमोजी के साथ एक्टर की एक मुस्कुराती ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है, जिस पर फैंस रिएक्शन देते हुए श्रद्धांजलि देते दिख रहे हैं।
— Jackie Shroff (@bindasbhidu) April 4, 2025
अजय देवगन मानते थे अपना परिवार
अभिनेता अजय देवगन ने लिखा, 'मनोज कुमार जी सिर्फ सिनेमा के प्रतीक नहीं थे वे मेरे परिवार की यात्रा में एक व्यक्तिगत मील का पत्थर थे। उन्होंने मेरे पिता वीरू देवगन को रोटी कपड़ा और मकान में एक्शन डायरेक्टर के तौर पर अपना पहला ब्रेक दिया। वहां से, उनका सहयोग क्रांति तक जारी रहा, जिसमें ऐसे क्षण बने जो अब भारतीय सिनेमा के सुनहरे इतिहास का हिस्सा हैं। मनोज जी की फिल्में - उपकार, पूरब और पश्चिम, शोर, क्रांति, वे सिर्फ फिल्में नहीं थीं...वे राष्ट्रीय भावनाएं थीं। उनकी रचनात्मक प्रतिभा, अटूट देशभक्ति और कहानी कहने की गहराई ने एक ऐसा मानक स्थापित किया जिसकी बराबरी बहुत कम लोग कर पाए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।