Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब 19 की उम्र में Manoj Kumar बने थे 90 साल के 'भिखारी', परिवार ने भी पहचानने से कर दिया था इनकार

    Manoj Kumar Debut Movie हरियाली और रास्ता पहली सुपरहिट फिल्म थी जिसमें मनोज कुमार ने बतौर लीड एक्टर काम किया था। फिल्म की सफलता ने उनके लिए सिनेमा के राह ही बदल दी। शहीद से वह सिनेमा में देशभक्ति वाली फिल्मों की ओर आगे बढ़े और भारत कुमार कहलाए। मगर क्या आपको पता है कि उन्होंने पहली फिल्म कब की? चलिए आपको उनकी पहली फिल्म के बारे में बताते हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Fri, 04 Apr 2025 12:32 PM (IST)
    Hero Image
    मनोज कुमार पहली फिल्म में बने थे 90 साल के भिखारी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Manoj Kumar First Movie: फिल्मी दुनिया में काम मिलना उतना मुश्किल नहीं है, जितना अलग पहचान बनाना और स्टारडम पाना है। कई कलाकार सिनेमा में हीरो बनने आते हैं लेकिन हीरो बनने से पहले उन्हें कई तरह के संघर्ष से भी गुजरना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब कोई कलाकार सिनेमा में अभिनेता बनने आता है तो वह एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रखता है। कोई भी कलाकार नहीं चाहता है कि उसे अपनी पहली फिल्म बतौर लीड एक्टर की बजाय कोई साइड रोल मिले या उसे अपनी उम्र के विपरीत किसी उम्रदराज कैरेक्टर निभाना पड़े। मगर कुछ कलाकारों ने रिस्क उठाया और अपने अभिनय का लोहा मनवाया। मनोज कुमार (Manoj Kumar) भी उन्हीं में से एक थे।

    90 साल के भिखारी बने थे मनोज कुमार

    6 फुट लंबे कद और गोरे-चिट्टे मनोज कुमार के पास खूबसूरती की कमी नहीं थी। उनका चार्म एक हीरो वाला ही था, लेकिन जब उन्हें पहली फिल्म मिली तब उन्हें लीड एक्टर का किरदार निभाने की बजाय 90 साल के भिखारी का रोल मिला था। इस किरदार को अभिनेता ने इतनी शिद्दत से निभाया था कि उनका परिवार भी उन्हें नहीं पहचान पाए थे।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में जन्मे हरिकृष्ण गोस्वामी से कैसे बने 'भारत' के Manoj Kumar? 3 सुपरस्टार्स ने दिखाया सिनेमा का रास्ता

    Manoj Kumar Dies

    फैमिली भी नहीं पहचान पा रही थी 

    बात 1956 की है, जब हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी उर्फ मनोज कुमार दिल्ली से मुंबई अभिनेता बनने आए। उन्हें पहली फिल्म फैशन (Fashion) मिली जिसका निर्देशन लेखराज भकरी ने किया था। फिल्म में लीड रोल प्रदीप कुमार और माला सिन्हा ने निभाया था। इस फिल्म में मनोज कुमार ने भी छोटी सी भूमिका निभाई थी। यह उनकी पहली फिल्म थी लेकिन क्रेडिट नहीं मिला। वह मूवी में 90 साल के भिखारी की भूमिका में दिखे थे।

    मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में मनोज कुमार ने 90 साल के भिखारी का किरदार निभाने पर बात की थी। उन्होंने कहा था, "19 साल की उम्र में जब मैं 1956 में पहली बार बॉम्बे आया था, मैंने फैशन नाम की एक फिल्म की थी, जिसमें मैंने 90 साल के भिखारी की भूमिका निभाई थी। उसके बाद फिल्मिस्तान ने मुझे 450 रुपये प्रति महीने पर काम पर रखा।" मनोज कुमार ने बताया था कि जब उन्होंने फैशन मूवी में 90 साल के भिखारी की भूमिका निभाई थी, तब उनका परिवार ही नहीं बल्कि दोस्त भी उन्हें पहचान नहीं पाए थे।

    यह भी पढ़ें- Manoj Kumar Death: मनोज कुमार के निधन की खबर से दुखी हुए PM Modi, अनदेखी तस्वीर शेयर कर जताया शोक