Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली की खुशियों के बीच मुखर्जी परिवार में पसरा सन्नाटा, अयान के पिता Deb Mukherjee का निधन

    Updated: Fri, 14 Mar 2025 02:05 PM (IST)

    प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्माता देब मुखर्जी का 14 मार्च 2025 को मुंबई में निधन हो गया। वे 83 वर्ष के थे। प्रतिष्ठित मुखर्जी परिवार के एक प्रमुख सदस्य देब मुखर्जी महान फिल्म निर्माता शशधर मुखर्जी के बेटे थे। देब जाने मान निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता भी थे। इस खबर के बाद से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है।

    Hero Image
    अयान मुखर्जी के पिता का निधन (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अयान मुखर्जी के पिता और दिग्गज अभिनेता देब मुखर्जी का निधन हो गया है। उन्होंने शुक्रवार 14 मार्च को अंतिम सांस ली। देब 83 वर्ष के थे। उनके स्पोक्स पर्सन ने जूम से उनके निधन की खबर की पुष्टि की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काफी समय से बीमार थे अभिनेता

    अभिनेता पिछले कुछ महीनों से बढ़ती उम्र में होने वाली कुछ स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार देब मुखर्जी का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे मुंबई के जुहू स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: आराम से मामू Ayan Mukerji की गोद में बैठी नजर आईं Raha, क्यूटनेस पर हार बैठेंगे दिल

    अंतिम संस्कार में कौन-कौन हो सकता है शामिल?

    उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। अंतिम विदाई में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के पहुंचने की संभावना है। देब मुखर्जी का काजोल के परिवार से गहरा नाता है। काजोल, अजय देवगन, रानी मुखर्जी, तनुजा, ऋतिक रोशन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सहित कई बॉलीवुड सितारे दिवंगत अभिनेता को अंतिम श्रद्धांजलि देने आ सकते हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के भी अंतिम संस्कार में शामिल होने की उम्मीद है।

    इन फिल्मों में कर चुके हैं काम

    देब मुखर्जी ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है जिनमें आंसू बन गए फूल, अभीनेत्री, दो आंखें, बातों बातों में, कमीने और गुदगुदी जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा देब मुखर्जी सांस्कृतिक और कलात्मक कार्यक्रमों में भी काफी हिस्सा लेते थे। वह नॉर्थ बॉम्बे दुर्गा पूजा समारोहों में एक प्रमुख व्यक्ति थे जहां हर साल दुर्गा पूजा पर मुखर्जी परिवार विशेष पूजा पंडाल का आयोजन करता था।

    काजोल के चाचा थे देब मुखर्जी

    देव मुखर्जी एक्टर जॉय मुखर्जी और फिल्म निर्माता शोमू मुखर्जी के छोटे भाई थे। शोमू मुखर्जी की शादी काजोल की मां और एक्ट्रेस तनुजा से हुई थी। इस तरह देब मुखर्जी रिश्ते में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और तनिषा के चाचा लगते थे। देब मुखर्जी ने दो बार शादी की थी। उनकी पहली शादी से उनकी एक बेटी सुनीता है जिसकी शादी निर्देशक आशुतोष गोवारिकर से हुई है। अयान उनकी दूसरी शादी से हुआ बेटा है।

    वॉर 2 की शूटिंग में बिजी हैं अयान मुखर्जी

    अयान मुखर्जी एक पॉपुलर निर्देशक हैं। फिल्म मेकर वर्तमान में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ वॉर 2 की शूटिंग कर रहे हैं। इस शूटिंग शेड्यूल को पूरा करने के बाद, अयान ब्रह्मास्त्र 2 के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: अपने 'मामू' के साथ सैर सपाटे पर निकलीं Ranbir Kapoor की लाडली राहा, क्यूटनेस देख पिघला फैंस का दिल