Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: 'तेजस' में म्यूजिशियन बनकर कंगना रनोट का दिल धड़काएंगे वरुण मित्रा, एक्ट्रेस को लेकर कही ये बात

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sat, 19 Aug 2023 06:19 PM (IST)

    Varun Mitra Exclusive Interview वरुण मित्रा बी-टाउन के मशहूर अभिनेता हैं। हाल ही में उनकी फिल्म रक्षक- इंडियाज ब्रेव्स अमेजन मिनी टीवी पर रिलीज हुई जिसमें वह लेफ्टिनेंट त्रिवेणी सिंह का किरदार निभाते हुए दिख रहे हैं। फिल्म में वरुण मित्रा ने आर्मी ऑफिसर के किरदार में जान फूंक दी। जागरण डॉट कॉम के साथ बातचीत में वरुण ने अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस के बारे में भी बात की है।

    Hero Image
    Varun Mitra ने तेजस फेम कंगना को लेकर कही ये बात। Photo-Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Varun Mitra Exclusive Interview On Tejas: अभिनेता वरुण मित्रा ने हिंदी सिनेमा में कम समय में ही अपनी पहचान बना ली है। 'जलेबी', 'गिल्टी माइंड्स' और 'सास बहू और फ्लेमिंगो' जैसी फिल्म व वेब सीरीज में वरुण ने अपनी काबिलियत साबित की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दिनों वरुण मित्रा (Varun Mitra) अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'रक्षक- इंडियाज ब्रेव्स' (Rakshak India's Braves) को लेकर काफी चर्चा में हैं, जो अमेजन मिनी टीवी पर फ्री में स्ट्रीम हो रही है। फिल्म में वरुण ने लेफ्टिनेंट त्रिवेणी सिंह का किरदार निभाया है। फिल्म में आर्मी ऑफिसर की भूमिका में वरुण ने जान फूंक दी।

    हाल ही में, जागरण डॉट कॉम के साथ एक खास बातचीत में वरुण ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेजस' के बारे में बात की है। जानिए उन्होंने फिल्म और कंगना रनोट (Kangana Ranaut) के बारे में क्या कुछ कहा है।

    अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस के बारे में बताएं...

    वरुण मित्रा- तेजस में मैं एक म्यूजिशियन का किरदार निभा रहा हूं। ये आरएसवीपी की फिल्म है। मैं ज्यादा कुछ नहीं बता सकता हूं, क्योंकि अभी फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ रिवील नहीं हुआ। कंगना रनोट एयरफोर्स पायलट का किरदार निभा रही हैं। मैं उनका लव इंट्रेस्ट हूं। ये 20 अक्टूबर को आ रही है। उसके अलावा मैं आपको कुछ तभी बता सकूंगा।

    कंगना रनोट के साथ काम करने का आपका अनुभव कैसा रहा?

    वरुण मित्रा- वह (कंगना) बहुत वॉर्म हैं। उन्होंने हम सबको अपने घर पर बुलाया। हम सबने एक-दूसरे को जानने के लिए क्वालिटी टाइम बिताया। सेट पर वह बहुत प्रोफेशनल रहती हैं। हमारे डायरेक्टर काफी शांत स्वभाव के हैं। यह बहुत ही खूबसूरत अनुभव रहा।

    मुझे म्यूजिशियन का रोल निभाकर बहुत मजा आया। मेरे जितने भी रॉकस्टार ड्रीम थे, उस शूट के दौरान मैंने वह सब जी लिया। एक अरिजीत सिंह का गाना है, जो मेरे नाम पर है। जिससे मेरा इंट्रोडक्शन होता है। तो ये वाकई बहुत प्यारा शूट रहा।

    आपको कंगना रनोट से क्या सीखने को मिला?

    वरुण मित्रा- जैसे मुझे थोड़ा टाइम लगता है। मैं कैरेक्टर के ऊपर काम करता हूं। थोड़ा सा उस जोन में जाना होता है। मैं सेट पर थोड़ा सा चुप हो जाता हूं, लेकिन उनका एक्सपीरियंस इतना हो गया है कि वह अपना इमोशनल स्टेट बहुत जल्दी बदल लेती हैं।

    उनका क्राफ्ट इतना सॉलिड है कि मैं उनको ऑब्जर्व कर रहा था कि वह इमोशनल स्टेट बहुत जल्दी चेंज कर पाती हैं। उनका एक्टिंग पर अच्छा होल्ड है। उनके साथ काम करना शानदार है। 

    इसी के साथ वरुण मित्रा ने खुलासा किया कि फिल्म में वह भले ही रोमांस करते दिखेंगे, लेकिन रियल लाइफ में वह सिंगल हैं।