Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवरात्रि पर Varun Dhawan के दिखे संस्कार, कंजकों के साथ ये तस्वीरें खुश कर देंगी आपका दिल

    Updated: Tue, 30 Sep 2025 03:39 PM (IST)

    Varun Dhawan अपकमिंग फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के प्रमोशन में बिजी वरुण धवन ने इंस्टाग्राम कन्या भोजन की तस्वीरें शेयर कीं। इतना ही नहीं उन्होंने कन्याओं के साथ बैठकर खाना भी खाया। उनकी तस्वीरों पर फैंस भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं और सनी संस्कारी की तारीफ कर रहे हैं।

    Hero Image
    वरुण धवन ने दुर्गा अष्टमी पर कराया कन्या भोजन

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर वरुण धवन देश भर के कई लोगों की तरह मंगलवार, 30 सितंबर को दुर्गा अष्टमी का शुभ त्योहार मना रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर कीं जिन्हें देखकर फैंस का दिल भर आया। उन्होंने अष्टमी के दिन कन्या भोजन करवाया और खुद भी उनके साथ बैठकर भोजन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुण कन्याओं के साथ बैठकर किया भोजन

    तस्वीरों में वरुण पांच लड़कियों और एक लड़के के साथ जमीन पर बैठे दिख रहे हैं। बच्चे कागज की प्लेटों और प्लास्टिक के गिलासों में हलवा, चना और पूरी खा रहे थे। पोस्ट के साथ वरुण ने कैप्शन लिखा, 'दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं, बेस्ट मील'।

     फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Trailer: लव-कॉमेडी का फुल पैकेज लेकर आ रहे जाह्नवी-वरुण, ट्रेलर ने मचाई धूम

    फैंस ने किया वरुण का सपोर्ट

    कुछ लोगों ने इसी बात को लेकर वरुण को ट्रोल भी किया क्योंकि बच्चे पेपर प्लेट में खाना खा रहे थे और वरुण स्टील की प्लेट में। उन्होंने पूछा कि बच्चों को स्टील की प्लेटें क्यों नहीं मिलीं। एक ने पूछा, 'बच्चों की थाली अलग है??? पेपर प्लेट? दूसरे ने लिखा, 'सर, आप खुद स्टील के पेट में खाना खा रहे हैं और अपने बच्चों को प्लास्टिक की प्लेट में खाना खिला रहे हैं, यह बिल्कुल गलत है।'

    हालांकी वरुण के फैंस ने इस बेतुकी ट्रोलिंग पर वरुण का सपोर्ट किया। एक ने लिखा, 'कितना नेगेटिव इंसान हो भाई!!! हर चीज में नेगेटिविटी।' वहीं एक ने लिखा, 'भाई, बच्चे कभी-कभी खाना पूरा नहीं खा पाते, तो प्लेटें अपने साथ ले जाते हैं, अक्सर कई घरों में ऐसा होता है। सिर्फ इसलिए कि वो एक सेलिब्रिटी हैं, इसका मतलब ये नहीं कि हमें हर चीज की आलोचना करनी होगी'। एक ने लिखा, 'कमियां निकालना आसान है लेकिन बच्चों के साथ बैठकर खाना दिखाता है कि आप एक अच्छे दिल के इंसान हो'।

    नवरात्रि खत्म होने जा रही है और आज अष्टमी नवरात्रि का सेकंड लास्ट डे है।

    इस बार नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू हुई थी। यह कल नवमी और 2 अक्टूबर को दशहरा के साथ समाप्त होगी।

    वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण अपकमिंग फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में नजर आएंगे। जो 2 अक्तूबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में वरुण के साथ जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और मनीष पॉल जैसे कलाकार हैं।

    यह भी पढ़ें- सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के क्लैश पर बोले वरुण धवन, कहा- 'कांतारा से डर...'