Varun Dhawan की बेटी और राहा कपूर की हो चुकी है मुलाकात, आलिया की ये फिल्म लारा को दिखाना चाहते हैं एक्टर
वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन क्रिसमस के मौके पर थिएटर में पहुंचने वाली है। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी जोश भी देखने को मिल रहा है। इस फिल्म से अभिनेता साउथ की फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं। इस बीच इसी साल पापा बने एक्टर ने खुलासा किया कि उनकी बेटी लारा और राहा कपूर दोनों ही अच्छी दोस्त बन चुकी हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Varun Dhawan Daughter and Raha Kapoor: वरूण धवन इस वक्त अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म बेबी जॉन को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में अभिनेता एक पिता का रोल निभाते नजर आने वाले हैं जो अपनी बेटी की रक्षा के लिए सब कुछ करने को तैयार है। इस फिल्म में उनके साथ वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश नजर आने वाली हैं।
बेबी जॉन के साथ एक खास बात ये है कि पिता बनने के बाद उनकी पहली फिल्म है। इसी साल उन्होंने अपने घर नन्ही परी को वेलकम किया था जिसका नाम कपल ने लारा रखा है। इस बीच एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि लारा की मुलाकात आलिया भट्ट की गुड़िया राहा कपूर की बेटी से हो गई है।
लारा और राहा के बीच हुई मुलाकात
वरुण धवन और आलिया भट्ट ने एक साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। दोनों ने करण जौहर की फिल्म से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। दोनों के बीच खासी दोस्ती भी देखने को मिलती है। बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि आलिया और उनके बीच अक्सर बेटियों के लेकर ही बात होती रहती है।
वो कहते हैं, 'मैं और आलिया जिस चीज पर चर्चा कर रहे हैं वह है बच्चे। हम बस इसी पर चर्चा करते रहते हैं। हम बात करते हैं कि क्या किया जाना चाहिए और क्या होता है।' आगे उन्होंने ये भी बताया कि उनकी बेटी लारा पहले ही आलिया की बेटी राहा से मिल चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- Varun Dhawan की Baby John को CBFC से मिला U/A सर्टिफिकेट, जानिए कितना तय हुआ रन टाइम?
बेटी को दिखाएंगे ये पहली फिल्म
यह पूछे जाने पर कि प्रशंसक उन्हें फिर से एक फिल्म में एक साथ कब देख पाएंगे, वरुण ने साझा किया कि भले ही आलिया और वह फिर से स्क्रीन पर फिर से साथ आने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन वे सही स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे हैं। अपनी अगली रिलीज बेबी जॉन के प्रमोशन के दौरान उन्होंने ये भी बताया कि वो बेटी लारा को आलिया और अपनी डेब्यू मूवी दिखाना पसंद करेंगे।
कब रिलीज होगी बेबी जॉन
वरुण की आगामी फिल्म बेबी जॉन एटली की 2016 की तमिल फिल्म थेरी का हिंदी रीमेक है, जिसमें विजय और समांथा रुथ प्रभु नजर आए थे। कालीस्वरन द्वारा निर्देशित और एटली के बैनर तले बनी फिल्म बेबी जॉन 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इसमें राजपाल यादव और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- Atlee ने लुक्स का मजाक उड़ाने पर Kapil Sharma को दिखाया आईना, कहा- 'हमें दिखावे से नहीं आंकना चाहिए'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।