Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12th Fail को लेकर Varun Dhawan ने बोल दी ऐसी बात, जवाब दिए बिना खुद को रोक नहीं पाए Vikrant Massey, देखिए पोस्ट

    अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) ने विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल (12th Fail) देखी। आलिया भट्ट से लेकर उर्मिला मातोंडकर तक ने विक्रांत मैसी की इस फिल्म को पसंद किया था। हालांकि वरुण धवन को मूवी कैसी लगी इसको लेकर उन्होंने अपना रिव्यू शेयर किया है। वरुण के रिव्यू पर विक्रांत मैसी और मेधा शंकर ने भी रिएक्शन दिया है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 23 Jan 2024 03:36 PM (IST)
    Hero Image
    वरुण धवन ने विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल का किया रिव्यू। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 12th Fail: विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म '12वीं फेल' IPS ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा और IRS ऑफिसर श्रद्धा जोशी पर बनी एक किताब पर आधारित है। फिल्म पिछले साल कंगना रनोट की मूवी 'तेजस' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 'तेजस' तो धराशायी हो गई, लेकिन '12वीं फेल' ने अच्छी-खासी कमाई कर ली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '12वीं फेल' में मुख्य भूमिका में विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और मेधा शंकर (Medha Shankr) ने निभाई थी। कहानी भी दमदार थी और स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस भी। मगर थिएटर्स में रिलीज के बाद फिल्म की उतनी चर्चा नहीं हुई, जितनी ओटीटी पर रिलीज के बाद हुई। 

    12वीं फेल के मुरीद हुए सेलेब्स

    ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोगों ने देखी और इसकी खूब तारीफ हुई। IMDb में भी इसे सबसे ज्यादा रेटिंग मिली। सेलिब्रिटीज भी इस फिल्म के मुरीद हो गये। आलिया भट्ट से लेकर विजय देवरकोंडा और उर्मिला मातोंडकर समेत कई सेलिब्रिटीज ने फिल्म और कास्ट की तारीफ की। अब वरुण धवन ने इस पर अपना रिव्यू दिया है।

    यह भी पढ़ें- 12th Fail की कायल हुईं Urmila Matondkar, विक्रांत मैसी की तारीफों के बांधे पुल, नेशनल अवॉर्ड की कर दी डिमांड

    12वीं फेल पर क्या बोले वरुण धवन?

    हाल ही में, वरुण धवन ने '12वीं फेल' देखी। फिल्म को देख वरुण बहुत इंप्रेस हुए। अभिनेता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म को लेकर अपना रिव्यू शेयर किया है। उन्होंने पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा, "यह फिल्म खूबसूरत फिल्मों में से एक है, जो मैंन इतने लंबे समय बाद देखी। इसके लिए धन्यवाद मेधा शंकर, विधु विनोद चोपड़ा, विक्रांत मैसी। क्या बात है यार।"

    Varun Dhawan

    विक्रांत मैसी ने दिया रिएक्शन

    वरुण धवन की तारीफ पर विक्रांत मैसी ने भी जवाब दिया है। उन्होंने पोस्ट को रीशेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "अब तो हीरो नंबर 1 ने भी बोल दिया है। बहुत-बहुत धन्यवाद वीडी (वरुण धवन)। बहुत सारा प्यार भाई।" इसके साथ विक्रांत ने हैप्पी और व्हाइट हार्ट इमोजी भी बनाई। वहीं, मेधा शंकर ने वरुण धवन के पोस्ट को रीशेयर कर धन्यवाद किया है।

    Vikrant Massey

    Medha Shankar

    यह भी पढ़ें- VD 18: इंतजार खत्म! एटली ने अनाउंस की कीर्ति सुरेश-Varun Dhawan के साथ 'वीडी 18', मुहूर्त पूजा का वीडियो OUT