Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhediya के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर छलका वरुण धवन का दर्द, बोले- ऐसी उम्मीद तो नहीं थी लेकिन...

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sun, 18 Dec 2022 03:55 PM (IST)

    Varun Dhawan On Bhediya Flop वरुण धवन की भेड़िया 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हई। फिल्म उम्मीद पर खरी नहीं उतरी और बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई। अब वरुण धवन ने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

    Hero Image
    Varun Dhawan pain spilled over Bhediya box office collection

    नई दिल्ली, जेएनएन। वरुण धवन की इस साल दो फिल्में रिलीज हुई जुग जुग जियो और भेड़िया। जुग जुग जियो इस 24 जून को रिलीज हुई और फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 135 करोड़ रुपये का ज्यादा बिजनेस किया। हाल ही में रिलीज हुई उनकी भेड़िया सिनेमाघरों में कुछ खास अच्छा नहीं कर पाई और घरेलू बाजार में किसी तरह 64.10 करोड़ रुपये की ही कमाई कर पाई। अब वरुण धवन ने भेड़िया के कलेक्शन होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुण धवन का छलका दर्द

    फिल्म के कलेक्शन के बारे में बात करते हुए, वरुण ने कहा कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान एक रोड ब्लॉक किया था और फिल्मों में वापस आना चाहते थे जो उन्हें रचनात्मक रूप से संतुष्ट करे। उन्होंने कहा कि वह स्क्रिप्ट चुनने के बारे में सतर्क थे और सिर्फ इसलिए फिल्में नहीं करना चाहते थे क्योंकि उनकी डेट्स उपलब्ध थीं।

    भेड़िया की नाकामी पर बोले...

    वरुण ने मिड-डे को बताया, 'मैंने जुग जुग जियो, भेड़िया और नितेश तिवारी की बवाल साइन करने के लिए लंबा इंतजार किया। इसलिए, 2022 रचनात्मक रूप से सबसे संतोषजनक सालों में से एक रहा है। एक अभिनेता के रूप में, मुझे इन तीनों ही फिल्मों पर सबसे गर्व है। यह साल काफी अजीब था, हम लोगों को सिनेमाघरों तक आने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि मुझे उम्मीद की थी कि भेड़िया बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी।

    ऐसी फिल्में मोटीवेट करती है

    यह कहने के बाद, वरुण आभारी हैं कि लोगों ने उनकी फिल्मों को सिनेमाघरों में देखा है और उनकी फिल्म का कलेक्शन कई अन्य फिल्मों की तुलना में अच्छा रहा है, जो स्क्रीन पर कोरोना काल के बाद हिट हुई हैं। ये नतीजे उन्हें दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स  के साथ प्रयास करने और बेहतर करने के लिए मोटीवेट करते हैं।

    फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल हुए पूरे

    वरुण ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल पूरे किए हैं और श्रीराम राघवन की बदलापुर (2015) और शूजीत सरकार की अक्टूबर (2018) जैसी फिल्मों के साथ प्रयोग किया है। अपने गैर परंपरागत फिल्मों के बारे में बोलते हुए अभिनेता ने कहा कि उनकी कोशिश एक अच्छी फिल्म बनाने कि होती है और निर्माता को पैसे नहीं गंवाने चाहिए। उन्होंने कहा कि हालांकि बॉक्स ऑफिस नंबर महत्वपूर्ण हैं। 

    ये भी पढ़ें

    Pathaan: Besharam Rang के विवाद के बीच बिगड़ी शाह रुख खान की तबीयत, फैंस ने जताई चिंता

    Pathaan Controversy: शाह रुख अपनी बेटी के साथ देख सकते हैं पठान? मप्र विस अध्यक्ष ने 'बेशर्म रंग' पर पूछा

    comedy show banner
    comedy show banner