Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pathaan Controversy: शाह रुख अपनी बेटी के साथ देख सकते हैं पठान? मप्र विस अध्यक्ष ने 'बेशर्म रंग' पर पूछा

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sun, 18 Dec 2022 01:04 PM (IST)

    Pathaan Controversy शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण के गाने बेशर्म रंग पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब ये आग विधानसभा तक पहुंच सकती है। एमपी के आगामी शीतकालीन सत्र में इस मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है।

    Hero Image
    Pathaan Controversy, Shah Rukh kha, Deepika padukone

    नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में फिल्म का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज हुआ जिस पर देशभर में बवाल मच गया। गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है जिस पर लोगों को आपत्ति है। वो मांग कर रहे हैं कि पहले इस गाने में से वो सीन हटाओ फिर इसे रिलीज होने देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थम नहीं रहा बेशर्म रंग पर शुरू हुआ वबाल

    ई-टाइम्स के मुताबिक मध्य प्रदेश तक भी शाह रुख- दीपिका के बेशर्म रंग विवाद की आंच पहुंच गई है। सिनेमाघरों में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की बढ़ती मांग के बीच सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र में इस मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना है।

    एमपी विधानसभा तक पहुंच सकता है विवाद

    राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 'बेशर्म रंग' नामक फिल्म के एक गीत पर आपत्ति जताने के बाद 'पठान' को लेकर विवाद शुरू हो गया था, जिसमें दावा किया गया था कि इससे हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। मिश्रा ने कहा कि गाने में जिस तरह से भगवा और हरे रंग का इस्तेमाल किया गया है वह आपत्तिजनक है।

    विस अध्यक्ष ने दी खुली चुनौती

    विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने एक कदम आगे बढ़ते हुए शाह रुख खान से पूछा कि क्या वह अपनी बेटी के साथ अपनी फिल्म 'पठान' देखने की हिम्मत करेंगे। गौतम ने शनिवार को कहा, "क्या वह (शाह रुख) अपनी बेटी के साथ फिल्म देखने की हिम्मत करेंगे? मैं शाह रुख खान से कह रहा हूं, आपकी बेटी 23-24 साल की है, उसके साथ अपनी फिल्म देखें।' सोमवार से शुरू होने वाले पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र के साथ, इस मुद्दे को भाजपा द्वारा सदन के पटल पर उठाए जाने की संभावना है।

    कुछ ने दिया साथ

    भाजपा और अन्य संगठनों के अलावा, कांग्रेस के कुछ सदस्यों और कई मुस्लिम संगठनों ने भी 'पठान' की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। इस बीच, कुछ अन्य राजनेताओं का मानना है कि फिल्म का बहिष्कार करना सही कदम नहीं होगा।

    सेंसर बोर्ड का है काम

    कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा फिल्म के समर्थन में आगे आए हैं, उन्होंने कहा कि वह किसी चीज का बहिष्कार करने का समर्थन नहीं करते हैं क्योंकि यह एक असामाजिक तरीका है। उन्होंने कहा, 'कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप फिल्म पसंद करते हैं या नहीं, यह सेंसर बोर्ड को तय करना है कि फिल्म रिलीज होनी चाहिए या नहीं। अगर किसी को कोई समस्या है, तो वह इसे सेंसर बोर्ड के संज्ञान में लाए। सेंसर बोर्ड देखेगा अगर कोई आपत्तिजनक दृश्य हैं तो उसे हटाने की अपील करें।

    दीपिका की भगवा बिकिनी पर मचा है बवाल

    उन्होंने कहा कि अगर लोग किसी फिल्म के कलाकारों के खिलाफ पर्सनल कमेंट करने लगें तो इसका कोई अंत नहीं है और यह देश या समाज की छवि के लिए भी अच्छा नहीं है। बता दें कि 'बेशर्म रंग' गाना रिलीज होने के बाद, ट्विटर पर #BoycottPathaan ट्रेंड करने लगा, क्योंकि गाने में दीपिका ने भगवा बिकनी पहनने पर कई लोगों ने आपत्ति जताई। 'पठान' 25 जनवरी, 2023 को स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है। 

    ये भी पढ़ें

    Alia Bhatt Photos: आलिया भट्ट ने अपने बेडरूम से शेयर की सेल्फी, बोले- ‘ये आपको परेशान करने का वक्त है…’

    Drishyam 2 Collection Day 31: दुनियाभर में 300 करोड़ पार हुई 'दृश्यम 2', इसका बाल भी बांका नहीं कर पाई अवतार 2

    comedy show banner
    comedy show banner