Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhediya: वरुण धवन की भेड़िया पर नहीं चली कैंची, UA सर्टिफिकेट मिलने के बाद शुरु हुई एडवांस बुकिंग

    By Jagran NewsEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sat, 19 Nov 2022 01:22 PM (IST)

    Bhediya वरुण धवन और कृति सेनन अपकमिंग फिल्म भेड़िया का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म कुछ ही दिनों में थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। वहीं रिलीज से पहले इसके मेकर्स के लिए राहत भरी खबर है।

    Hero Image
    File Photo of Varun Dhawan from Bhediya

    नई दिल्ली, जेएनएन। वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर जब से जारी किया गया है तब से लोगों के बीच वरुण धवन की कॉमेडी और कृति सेनन का जलवा देखने की उत्सुकता बढ़ गई है। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित की गई है फिल्म 25 नवंबर को थियेटर में रिलीज हो रही है। ऐसे में तेजी से फिल्म के प्रमोशन शुरू हो गए हैं। वहीं, फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है। अब भेड़िया की एडवांस बुकिंग भी शरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉमेडी और थ्रिल से भरी है 'भेड़िया'

    भेड़िया फिल्म अरुणाचल प्रदेश के जंगलों पर आधारित कहानी है। इसमें भास्कर यानी कि वरुण धवन को एक रात में एक भेड़िया काट लेता है। इसके बाद उसके अंदर बदलाव देखने को मिलते हैं। धीरे-धीरे इच्छाधारी वीडियो बनाना चाहता है और अजीब-अजीब सी हरकतें करने लगता है।

    2डी और 3डी में रिलीज होगी फिल्म

    वरुण धवन कृति सेनन की फिल्म भेड़िया को 2डी और 3डी में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू मैं पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 3डी मैं दिखाई जाने वाली फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की तरफ से यूए सर्टिफिकेट दिया गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिल्म का रन टाइम 156 मिनट्स (2 घंटा 36 मिनट) है।

    शुरू हुई एडवांस बुकिंग

    सेंसर बोर्ड से यूए सर्टिफिकेट मिलने के बाद फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। 

    'स्त्री' और 'बाला' के बाद तीसरी डायरेक्शनल वेंचर

    जियो स्टूडियोज और दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी यह क्रिएचर कॉमेडी फिल्म को ट्रेलर रिलीज के बाद से ही अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। वहीं, फिल्म स्त्री और बाला की सफलता के बाद यह जियो स्टूडियोज और मैडॉक फिल्म्स के साथ अमर कौशिक की तीसरी डायरेक्शनल वेंचर है। इस फिल्म में दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। इसके अलावा श्रद्धा कपूर भी 'ठुमकेश्वरी' गाने के जरिये फिल्म में अपनी झलक दिखाएंगी।

    यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3: सुनील शेट्टी ने कार्तिक आर्यन को बताया सही च्वाइस, अक्षय कुमार को दे डाली यह सलाह

    यह भी पढ़ें: Pankaj Tripathi: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक का एलान, पंकज त्रिपाठी निभाएंगे मुख्य किरदार